Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 10 prabhas film earned well on second saturday in india
Kalki 2898 AD BO Collection Day 10: प्रभास की साई-फाई एक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का फीवर दर्शकों के सिर से उतरने को तैयार नहीं है. फिल्म 27 जून को थिएटर्स में आई थी और अब रिलीज के 10 दिन बाद भी इसका कलेक्शन देखने लायक है. वीकेंड हो या वर्किंग डे, ‘कल्कि 2898 एडी’ हर रोज 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर रही है. वहीं दूसरे वीकेंड भी फिल्म ने शानदार कमाई की है.
सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सेकेंड फ्राइडे 16.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ये 10 दिनों में फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन था. हालांकि अब वीकेंड पर एक बार फिर प्रभास की फिल्म का जादू चला और इसने 34.45 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर डाली. इसी के साथ अब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 466 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
500 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब
‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपने 10 दिनों के शानदार कलेक्शन के साथ कई फिल्मों को मात दी है. जिनमें पठान, सालार, साहो, दंगल और बाहुबली जैसी फिल्में शामिल है. अब फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के लिए तैयार है और इसका अगला टारगेट सनी देओल की फिल्म गदर 2 है. पिछले साल भारत में रिलीज हुई गदर ने भारत में कुल 525 करोड़ रुपए कमाए थे और ‘कल्कि 2898 एडी’ जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उससे लगता है कि फिल्म सनी देओल को मात दे सकती है.
वर्ल्डवाइड भी कर रही शानदार कलेक्शन
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट 600 करोड़ था. इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा था. फिल्म वर्ल्डवाइभी अच्छा कमा रही है और 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
फिल्म की स्टारकास्ट
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टारकास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा विजय देवरेकोंडा और दुलकर सलमान का फिल्म में कैमियो है.