Kalki 2898 AD Earned Huge Profit Before Release Prabhas Does Not Need To Worry


प्रभास को नहीं है कोई चिंता करने की जरूरत, 600 करोड़ की कल्कि 2898 एडी पहले ही कमा चुकी है जबरदस्त प्रॉफिट

जानें कैसे कल्कि 2898 एडी रिलीज से पहले पहुंची फायदे में

नई दिल्ली:

प्रभास एक ऐसे भारतीय सितारे हैं जिनकी फिल्मों का बजट 300-500 करोड़ रुपये से कम नहीं होता है. यही नहीं, उनकी फिल्म तो फ्लॉप होने के बावजूद कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना जाती है. प्रभास की आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों चर्चा में है. ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास की बिग बजट मूवी है. इसका बजट लगबग 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन अब खबर आ रही है कि प्रभास को ज्यादा चिंता करने की जरूरत है नहीं. उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज से पहले ना सिर्फ अपना बजट की लागत निकाल ली है, बल्कि प्रॉफिट में भी आ गई है. ‘कल्कि 2898 एडी’ को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इसमें प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, दुलकर सलमान और अमिताभ बच्चन भी हैं. आइए जानते हैं कि कल्कि 2898 एडी ने यह चमत्कार किया कैसे?

यह भी पढ़ें

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल थडानी की कंपनी ने उत्तर भारत के लिए फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 100 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. वहीं अगर इसके तेलुगू वर्जन के थिएट्रिकल राइट्स की बात करें तो इसके भारत और विदेश के राइट्स के लिए लिए लगभग 300 करोड़ रुपये की डील होने की बात कही जा रही है. इस तरह से फिल्म पर रिलीज से पहले ही नोटों की बारिश होने लगी है. 

अगर ओटीटी राइट्स की भी जबरदस्त डिमांड है. इसके साउथ के ओटीटी राइट्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसे लगभग 200 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में बेचा गया है. यही नहीं, यह दक्षिण भारतीय और हिंदी भाषाओं में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में यह अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है जबकि इसका हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स या जियो सिनेमा पर दस्तक दे सकता है.अब यह भी बता देते हैं कि हिंदी ओटीटी राइट्स में फिल्म ने कितनी लंबी छलांग लगाई है. कल्कि 2898 एडी के हिंदी राइट्स लगभग 175 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. इस तरह इसके सभी भाषाओं के ओटीटी राइट्स की चौंकाने वाली कीमत मिली है.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई



Source link

x