अक्षय-अजय देवगन सुशांत की मौत पर चुप और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कोर्ट जाने में सबसे आगे- भड़के एक्टर
Arnab Goswami: एक्टर कमाल रशीद खान ने अजय देवगन और अक्षय कुमार के अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कोर्ट जाने को लेकर आपत्ति दर्ज की है और उनका कहना है कि सुशांत मामले में दोनों चुप क्यों रहे?
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ अजय देवगन और अक्षय कुमार के कोर्ट जाने को लेकर एक्टर,प्रोड्यूसर और लेखक कमाल रशीद खान उन पर भड़क गए और कहने लगे कि वो सुशांत मामले पर तो कुछ नहीं बोले लेकिन अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कोर्ट जाने में सबसे आगे हैं। कमाल रशीद खान ने कंगना के ऑफिस तोड़े जाने पर भी इनकी चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘सुशांत की मौत पर अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही चुप रहे! कंगना का ऑफिस तोड़ा गया तब भी चुप रहे! ड्रग्स मामले पर भी दोनों ने कुछ नहीं कहा! लेकिन बेबाकी से सच के लिए और सुशांत के लिए आवाज़ उठा रहे अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कोर्ट पहुंचने में सबसे आगे रहे! असलियत खुल ही गई इनकी!’
कमाल रशीद खान सुशांत मामले पर अक्सर अपने विचार ट्विटर पर व्यक्त करते रहे हैं। थोड़ी देर पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लोगों से एक सवाल पूछा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्या आप लोगों को लगता है कि बॉलीवुड वाले सब मिले हुए हैं! इसलिए वो अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कोर्ट गए हैं?’
आपको बता दें देश के दो बड़े चैनलों के ख़िलाफ़ बॉलीवुड के चार इंडस्ट्री एसोसिएशन और 34 टॉप फिल्ममेकर्स ने मिलकर कुछ दिनों पहले दिल्ली हाईकोर्ट में एक सिविल केस दर्ज किया है। यह केस रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के ख़िलाफ़ कथित रूप से बॉलीवुड के लिए अपमानजनक और मानहानि करने वाली टिप्पणियों के कारण दर्ज़ की गई है। इसमें कई बड़े सितारों के साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन का नाम भी शामिल है। कोर्ट में दर्ज़ शिकायत में रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी और टाइम्स नाउ के राहुल शिवशंकर और नविका का नाम शामिल है।
बॉलीवुड के लोगों ने इन मीडिया चैनलों द्वारा कुछ शब्दों के इस्तेमाल को लेकर खास तौर पर आपत्ति जताई है। इन न्यूज़ चैनलों ने कथित तौर पर बॉलीवुड के लिए ‘गंदगी’ और ‘ड्रगीज’ शब्द का इस्तेमाल किया और यह कहा, ‘ये देश की सबसे गंदी इंडस्ट्री है’, और ‘कोकीन और LSD में सराबोर बॉलीवुड।’ केस दर्ज करने वालों की लिस्ट में शामिल कुछ नाम हैं, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, आमिर खान प्रोडक्शंस, अजय देवगन फिल्म्स, यशराज फिल्म्स, सलमान खान वेंचर्स, रोहित शेट्टी पिक्चर्स आदि।