Kamlesh Salvi Is Going Viral On Social Media Through Travel Content
सोशल मीडिया के आने से लोगों में घूमने का क्रेज बढ़ा है. लोग चाहते हैं कि दुनिया के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानें. ऐसे में कुछ लोग देश और दुनिया के बेहतरीन डेस्टिनेशन को देखते हैं और उसे वीडियो और कंटेंट के ज़रिए शेयर करते हैं. ऐसे लोगों को ट्रैवल ब्लॉगर कहते हैं. यूं तो कई ट्रैवल ब्लॉगर हैं, जो कंटेंट के ज़रिए लोगों को अच्छी जानकारी देते हैं. ऐसे में कमलेश सालवी भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इन्हें यात्रा करना अच्छा लगता है. साथ ही साथ वीडियो कंटेंट भी बनाने में अच्छा लगता है. इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रैवेल कंटेंट क्रिएटर के साथ-साथ कमलेश एक राज्य-स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी भी हैं. ये राजस्थान के रहने वाले हैं. आज सोशल मीडिया के जरिए एक बहुत बड़ी पहचान बना चुके हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 14 लाख फॉलोवर्स हैं. अपने पोस्ट के ज़रिए लोगों को जीवन जीने के तरीकों के बारे में बताते हैं.
कंटेंट के बारे में कमलेश बताते हैं कि आज का दौर डिजिटल हो चुका है. ऐसे में लोगों को इसके बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिनके ज़रिए इंसान अपनी दिल की बात कह सकता है. अपने मन का काम करते हुए सफल हो सकता है. आज सोशल मीडिया पर कई अच्छे बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर्स हैं, जो कंटेंट के दम पर लोगों के दिलों पर राज करते हैं.