Kangana Ranaut Directed Emergency Will Be Released On This Day Will Playing Role Of Female Prime Minister
नई दिल्ली:
कंगना रनौत की ” इमरजेंसी” के फर्स्ट लुक में उनके दमदार परफॉर्मेंस ने पूरे देश को आश्चर्यचकित कर दिया था, जिसमे वे भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री के रूप में दिखाई देंगी. रिवॉल्यूशनरी कंगना रनौत एक और हाई-ऑक्टेन वीडियो यूनिट लेकर आई हैं और उन्होंने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है, जो कि 24 नवंबर 2023 को बड़े परदे पर रिलीज़ की जाएगी. इस प्रभावशाली अनाउंसमेंट वीडियो में प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में इमरजेंसी की घोषणा के 48 साल पूरे होने का भी जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें
जब से प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है तब से उनके प्रशंसकों को उत्साह और बढ़ गया है. और अब एक प्रभावशाली स्टैंस और डायलॉग डिलीवरी के साथ, वह किरदार में ढलती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक्स और तौर-तरीकों पर भी काफी काम किया है.
इमरजेंसी हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और डार्केस्ट चैप्टर में से एक है जिसे युवा भारत को जानना जरूरी है. यह एक महत्वपूर्ण कहानी है और मैं इस रचनात्मक यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए , प्रतिभाशाली अभिनेता, स्वर्गीय सतीश कौशिक जी, अनुपम जी, श्रेयश, महिमा और मिलिंद की शुक्रगुजार हूं. मैं भारत के इतिहास के इस उल्लेखनीय प्रसंग को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हूं. जयहिंद!”
मणिकर्णिका फिल्म्स की इमरजेंसी का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने किया है. जबकि पटकथा रितेश शाह की है और कहानी रनौत की है. इमरजेंसी में कंगना भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं नज़र आएंगे.
जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी ‘धार्मिक भावनाएं’