Kanguva Box Office Collection Day 2 Suriya Bobby Deol Film Second Day Friday Collection net in India


Kanguva Box Office Collection Day 2: सूर्या की मच अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्सम मिला. इसी के साथ पहले दिन ‘कंगुवा’ उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत नहीं कर पाई. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘कंगुवा’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. काफी हाईप के बाद ये फिल्म इस गुरुवार को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही. दरअसल ‘कंगुवा’ की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस में दम नजर नहीं आया. हालांकि फिल्म की सिनेमैटोग्रॉफी और वीएफएक्स की काफी तारीफ भी हो रही है लेकिन ‘कंगुवा’ दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. वहीं दूसरे दिन तो इस पीरियड एक्शन ड्रामा की बॉक्स ऑफिस पर हवा ही निकल गई.

  • ‘कंगुवा’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ की कालेक्शन किया था.
  • जिसमें फिल्म ने पहले दिन तमिल में 14.9 करोड़, हिंदी  3.5 करोड़, तेलुगु में 5.5 करोड़, कन्नड़ में 0.03 करोड़, मलयालम में 0.07 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगुवा’ ने फ्राइडे को यानी दूसरे दिन 9 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘कंगुवा’ के दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 33.00 करोड़ रुपये हो गया है.

‘कंगुवा’ कैसे निकाल पाएगी बजट?
‘कंगुवा’ का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हो चुका है. फिल्म दूसरे दिन अपने ओपनिंग डे की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है. ऐसे में 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का अपनी लागत निकाल पाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार को फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है. अगर वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की तो फिर ‘कंगुवा’ का भगवान ही मालिक है.

‘कंगुवा’ स्टार कास्ट
‘कंगुवा’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सूर्या के अलावा बॉबी देओल और दिशा पटानी ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म के अन्य कलाकारों में  योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रवि कुमार, जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम और बीएस अविनाश शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:-The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग, देखें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन

 



Source link

x