Kantara Most Spooky Jump Scares Scenes Rishab Shetty And Sapthami Gowda Movie Prime Video India
नई दिल्ली:
फिल्मों में अचानक चौंकाने की बात हो, दिल दहलाने की बात हो या सरप्राइज करने की बात हो कांतारा मूवी के कुछ सींस हर कसौटी पर खरे ही उतरते है. ये मूवी भले ही एक हॉरर मूवी न हो लेकिन कई सींस में इस तरह डराती हैं कि उसके बाद आपको पायल की मीठी आवाज भी खौफनाक लग सकती है. आपने ये मूवी देखी हो या न देखी हो, इसके कुछ सींस को आप जब भी देखेंगे आप दिल जरूर दहल उठेगा. ऐसे ही कुछ मूवी सीन्स प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर खास तौर से शेयर किए हैं जो दिल दहलाने के लिए काफी हैं.
इस तरह डरा रहे हैं कांतारा के तीन सीन
यह भी पढ़ें
एक सीन में कांतारा फिल्म के हीरो ऋषभ शेट्टी जंगल में बैठे नजर आते हैं. अचानक उनको कुछ आवाजें सुनाई देने लगती हैं. वो रात के गाढ़े अंधेरे में घने जंगल की तरफ जाना शुरु कर देते हैं. टॉर्च की मदद से अंधेरे में आवाज की तलाश करते हैं. और अचानक उनके पीछे एक खतरनाक चेहरा नजर आता है.
दूसरे सीन में ऋषभ शेट्टी रात में सोते नजर आते हैं. और सलाखों के बाहर से किसी के रोने की आवाज आती है. वो उठ कर देखते हैं तो उन्हें डराने वाला शख्स बाहर रोता हुआ महसूस होता है. अचानक उसके रोने की आवाज बंद होती है और एक भयानक चेहरा स्क्रीन पर नजर आता है.
तीसरे सीन में फिर से ऋषष जंगल में नजर आते हैं और एक भयानक जानवर उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है. जिससे जान बचाने के लिए ऋषभ शेट्टी तेजी से भागना शुरू कर देते हैं. और अचानक जंगल के बीच पहुंच कर गिर पड़ते हैं.
आने वाली है ‘कांतारा 2’
कांतारा मूवी बहुत कम बजट में बनी और सुपर डूपर हिट रही. खूद मेकर्स को भी ये उम्मीद नहीं थी कि कांतारा इस कदर पॉपुलेरिटी हैसिल करेगी. इसके बाद अब मेकर्स ने कांतारा के पार्ट टू की तैयारी कर ली है. कांतारा की तरह ही दूसरे भाग की भी जिम्मेदारी ऋषभ शेट्टी ही संभालेंगे. लेकिन इस बार फिल्म को बिग बजट रखा गया है.