Kanye west wife bianca censori undress in grammy awards 2025 stage what is law in india for obscenity
फैशन की दुनिया में कुछ भी पहनना आम बात होती है. लेकिन ग्रैमी अवार्ड्स 2025 के रेड कारपेट पर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसोरी ने कुछ ऐसा पहना था, जिससे फैशन की दुनिया में सनसनी फैल गई है. जी हां, दरअसल रेड कारपेट पर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे थे. जहां बियांका ने कोट निकाल दिया है, वहीं अंदर वो सिर्फ ‘ट्रांसपेरंट ड्रेस’ पहनी हुई नजर आ रही थी. अब सवाल ये है कि भारत में ऐसा करन पर क्या कार्रवाई हो सकती है.
क्या है मामला ?
बता दें कि 2025 के 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे बेहतरीन कपड़ों के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन सनसनी तब फैली जब कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे. दरअसल कान्ये की पत्नी बियांका सेंसोरी कोट पहनकर आई थी. लेकिन रेड कारपेट पर आते ही उन्होंने अपना कोट निकाल दिया और न्यूड ड्रेस में आ गई थी. जी हां, बियांका ने अंदर कुछ नहीं पहना था. हालांकि उनके शरीर पर एक ट्रांसपेरंट ड्रेस नजर आ रही थी, लेकिन वो बिल्कुल ही ट्रांसपेरंट थी. आसान भाषा में वो रेड कारपेट पर न्यूड वॉक करती हुई नजर आई हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं कान्ये वेस्ट ने एक क्लासिक काले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहना था.
क्या हुआ एक्शन ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कान्ये की ग्रैमी अवार्ड्स में 10 साल बाद ये पहली एंट्री थी. हालांकि इवेंट से ये भी खबरें आ रही हैं कि कानी वेस्ट और बियांका इस इवेंट में बिना इनविटेशन के ही पहुंचे थे. वहीं रेड कारपेट पर इतने बोल्ड लुक में दिखने के बाद बियांका और उनके पति को सुरक्षा कर्मचारियों ने जल्दी ही इवेंट से बाहर निकाल दिया है. बता दें कि 67वां ग्रैमी अवार्ड्स 3 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजेलिस के Crypto.com Arena में शुरू हुआ था. इस अवार्ड शो में टेलर स्विफ्ट, माइलि साइरस, बियोंसे, सब्रिना कारपेंटर, जॉन लिजेंड, एलीसिया कीज़, क्वीन लतीफाह, शकीरा, बिली आयलिश जैसे सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की थी.
भारत में क्या हो सकती है कार्रवाई?
अब सवाल ये है कि अगर भारत में कोई महिला या अभिनेत्री पब्लिक प्लेस में न्यूड शो, या न्यूड आउटफिट में दिखती है, तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है. भारतीय कानून सार्वजनिक स्थानों पर नग्नता की अनुमति नहीं देता है. ऐसा करने पर जुर्माना और पांच साल तक की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं भारत में न्यूड फोटो शेयर करना भी अपराध है. कानूनी जानकारों के मुताबिक आईपीसी में और आईटी एक्ट में अश्लीलता करने या फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर केस चलाने का प्रावधान है. आईपीसी की धारा-292, 293, 294 के अलावा आईटी एक्ट -67 व 67ए के तहत केस दर्ज हो सकता है.
ये भी पढ़ें:मर्दों से ज्यादा क्यों रोती हैं महिलाएं? इसके पीछे का साइंस जान लेंगे तो पकड़ लेंगे माथा