Karauli News: यहां दिल्ली-लुधियाना के गर्म कपड़ों की है भरमार, त्रिपुरा की होजरी बच्चों के लिए, ₹300 से शुरू
मोहित शर्मा/ करौली: सर्दी की शुरुआत के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग तेज हो गई है. करौली शहर के बाजार इन दिनों गर्म कपड़ों से सजे नजर आ रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए लोग देर रात तक बाजारों और शहर के मुख्य चौराहों पर लगी अस्थाई दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.
मेगा ट्रेड फेयर: सस्ती कीमतों पर गर्म कपड़े
अगर आप सर्दियों के लिए किफायती गर्म कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो शहर में चल रहा मेगा ट्रेड फेयर एक बेहतरीन विकल्प है. यहां दिल्ली, मुंबई, लुधियाना और पानीपत के गर्म कपड़े सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. शहरवासी बड़ी संख्या में इस मेले का रुख कर रहे हैं. इस फेयर में मेरठ की खास खादी के गर्म कपड़े और त्रिपुरा की मशहूर होजरी भी मौजूद हैं, जो बच्चों के लिए विशेष रूप से पसंद किए जा रहे हैं.
लुधियाना और दिल्ली के गर्म कपड़ों का स्टॉक
मेगा ट्रेड फेयर में गर्म कपड़ों के व्यापारी हरि सिंह ने बताया कि उनके पास ज्यादातर स्टॉक लुधियाना और दिल्ली से आया है, जो क्वालिटी में बेहतर और टिकाऊ होते हैं. उन्होंने कहा, यह कपड़े जल्दी फटते नहीं हैं और कई सालों तक चलते हैं. व्यापारियों के अनुसार, मेले में त्रिपुरा की बेहतरीन होजरी भी उपलब्ध है, जो ग्राहकों को आकर्षित कर रही है.
हर वर्ग के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध
व्यापारियों का कहना है कि मेले में हर वर्ग के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध हैं. महिलाओं के लिए कार्डिगन, पुरुषों के लिए स्वेटर, जैकेट, जींस स्वेटर, हुडी और बच्चों के लिए कई तरह के गर्म कपड़े यहां मौजूद हैं. मेले में गर्म कपड़े 300 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की रेंज में मिल रहे हैं, जो गुणवत्ता और कीमत दोनों में बाजार से किफायती हैं. करौली की जैन नसिया में चल रहे इस मेगा ट्रेड फेयर में लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए उत्साह से पहुंच रहे हैं, जिससे बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 24:01 IST