kareena kapoor cryptic post on marriage and divorce share her own experience


Kareena Kapoor Post on Marriage and Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने शादी और तलाक से जुड़ी एक स्टोरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगाई है. इसके बाद से ही वो सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने इस स्टोरी में शादी, तलाक, एंग्जायटी और बच्चों को लेकर बात की है. उन्होंने अपने अनुभवों का हवाला दिया है.

सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जब से क्रिप्टिक पोस्ट लगाया है तब से वो चर्चाओं में आ गई हैं. अब उनके फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है. 

क्या पोस्ट किया है करीना ने
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ”शादी, तलाक, एंग्जायटी, बच्चे का जन्म, किसी अपने की मौत, और पैरेंटिंग, इन्हें आप सच में कभी भी समझ नहीं पाएंगे, जब तक कि ये आपके साथ नहीं होता है. लाइफ में धारणाएं और थ्योरी दोनों ही वास्तविक नहीं होतीं. आपको लगता है कि आप दूसरों से ज्यादा समझदार हैं, जब तक कि लाइफ आपकी बारी आने पर आपको विनम्र नहीं कर देती.”

Kareena Kapoor ने तलाक और शादी पर किया क्रिप्टिक पोस्ट, जानें सैफ अली खान के साथ कैसा है रिश्ता

सैफ पर हमले के बाद परेशान थीं एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात हमला हुआ था. उनके घर में एक हमलावर ने घुसपैठ के बाद सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए थे. हालांकि, साफ को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उनकी सर्जरी के बाद उन्हें अब छुट्टी भी मिल चुकी है.

उस दौरान भी करीना कपूर ने एक पोस्ट किया था और मीडिया से अनुरोध किया था कि इस कठिन समय में उन्हें और उनके परिवार को लेकर कोई अटकलें न लगाएं और न ही कोई कवरेज करें. हालांकि, इस अनुरोध के साथ करीना कपूर ने सभी की चिंताओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया था.

तब भी उनका पोस्ट काफी वायरल हुआ था. अब जब करीना ने शादी और तलाक को लेकर पोस्ट किया है तो भी इस पर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. हालांकि, करीना ने ये पोस्ट क्यों किया इसका पता नहीं है. लेकिन जब इतनी बड़ी एक्ट्रेस कोई ऐसा पोस्ट करे तो चर्चाएं होंगी ही. वो भी जब वो पोस्ट शादी और तलाक जैसे मुद्दों पर हो.

कैसा है करीना सैफ का रिश्ता

सैफ अली खान और करीना कपूर का रिश्ता बहुत प्यारा है. दोनों हस्बैंड वाइफ की तस्वीरें और साथ में घूमते हुए वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं. वो अपने इंस्टा हैंडल से भी अपनी फैमिली बच्चों और पति सैफ के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


और पढ़ें: कुंवारी एक्ट्रेस को नकारा था दर्शकों ने, शादी होते ही लाखों हुए दीवाने, फ्लॉप फिल्म को भी सिर पर लेकर घूम रहे लोग!





Source link

x