Kareena Kapoor organised football themed party on Taimur Ali Khan birthday aunt Saba shared inside video
Taimur Ali Khan Birthday Video: बॉलीवुड का पावरकपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) दो बेटों के पेरेंट्स हैं. बीते दिन यानि 20 दिसंबर को कपल ने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan Birthday) का 8वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इसके लिए सैफ-करीना ने फुटबाल थीम वाली वाली शानदार पार्टी रखी. जिसकी झलक अब तैमूर की बड़ी बुआ सबा अली खान ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई.
तैमूर ने फुटबाल थीम वाली पार्टी में एंजॉय किया बर्थडे
सबा अली खान ने तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें तैमूर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता नजर आया. इस वीडियो में तैमूर और उसके दोस्त सुपरहीरो कैरक्टर्स आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन जैसे कई कैरक्टर्स के साथ मस्ती करते नजर आए. वहीं आयरन मैन ने तो टिम को हवा में भी उठाया. वीडियो शेयर करते हुए सबा ने तैमूर को एक लंबे नोट के साथ जन्मदिन की बधाई दी. ये वीडियो अब काफी वायरल भी हो रहा है.
सोहा ने तैमूर के बर्थडे पर शेयर किया क्यूट वीडियो
वहीं तैमूर की छोटी बुआ और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी उनके लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में तैमूर अपनी कजिन सिस्टर इनाया के साथ मस्ती करते दिखाई दिए. दोनों कभी बेड पर कूदते दिखे तो कभी पिज्जा खाते हुए नजर आए. ये वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
करीना ने दिखाई रिटर्न गिफ्ट की झलक
वहीं तैमूर की मॉम करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर दो फोटोज शेयर की. जिसमें उन्होंने फुटबॉल थीम वाले रिटर्न गिफ्ट और कुछ बलून्स की झलक फैंस को दिखाई है. बता दें कि करीना ने साल 2016 में तैमूर को जन्म दिया था. वहीं साल 2021 में उनका दूसरा बेटा जेह हुआ.
ये भी पढ़ें-