Karnataka Cabinet Expansion On Saturday 27 May 24 Leaders To Take Oath As Ministers High Command Approved See List

[ad_1]

Karnataka Cabinet Expansion Update: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार (27 मई) को होगा. कांग्रेस आलाकमान ने मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं के नामों पर मुहर लगा दी है. शनिवार को 24 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. 

इस बीच मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की सीएम सिद्धरामैया को लिखी चिट्ठी सामने आई है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी की बात कही गई है. मंत्रिमंडल की लिस्ट में भावी मंत्रियों की जातियों का भी जिक्र किया गया है.

कर्नाटक में अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ 34 मंत्रियों की संख्या पूरी हो जाएगी क्योंकि 20 मई को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और 8 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी.  

केसी वेणुगोपाल की ओर से CM सिद्धारमैया को सुझाए गए नाम

efd6af019282a9faba196d58dfe342921685122160305124 original Karnataka Cabinet Expansion On Saturday 27 May 24 Leaders To Take Oath As Ministers High Command Approved See List

 

[ad_2]

Source link

x