Karnataka Govt Removes School Textbook Lessons On RSS Founder KB Hedgewar BJP Reacts Over It


Textbook Lessons On KB Hedgewar: कर्नाटक सरकार ने स्कूल की किताब से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार से संबंधित पाठ हटा दिया है. इसकी जानकारी कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने गुरुवार (15 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान दी.

केबी हेडगेवार वाला पाठ किताब से हटाए जाने पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने पलटवार में कहा है कि सिद्धारमैया की सरकार हिंदुओं के खिलाफ है. 

कर्नाटक के पूर्व शिक्षा मंत्री बीसी नागेश का पूरा बयान

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कर्नाटक के पूर्व शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा, ”वे (कांग्रेस) मुस्लिमों के वोट चाहते हैं. मूल रूप से सिद्धारमैया की सरकार हिंदुओं के खिलाफ है. आपको हमेशा पता होना चाहिए. वह हिंदुओं के लिए नहीं है. निश्चित रूप से हमने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए जो कुछ भी किया है, वे उसके खिलाफ जा रहे हैं.”

तीन बातें वे हमेशा बोलते रहते हैं- बीसी नागेश

बीसी नागेश ने आगे कहा, ”तीन बातें वे (कांग्रेस) हमेशा बोलते रहते हैं. मुसलमानों का वोट लेने के लिए वे गोहत्या के बारे में बोलते हैं. वे हिजाब के बारे में बात कर रहे हैं… उन्होंने मुसलमानों से वादा किया है कि हम हिजाब लाने जा रहे हैं. तीसरी बात धर्मांतरण को लेकर है. ये सब इसलिए है क्योंकि वे अल्पसंख्यक मतदाताओं को आकर्षित करना चाहते हैं और हर चीज का राजनीतिकरण करना चाहते हैं.”

क्या कहा कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने?

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”केबी हेडगेवार पर सिलेबस हटा दिया गया है… पिछले वर्ष उन्होंने (पिछली सरकार ने) जो भी बदलाव किए थे, हमने उन्हें बदल दिया है और पिछले से पिछले वर्ष जो कुछ भी था उसे फिर से शुरू किया है.”

यह भी पढ़ें- Anti-conversion Law: कर्नाटक की सिद्धारमैया कैबिनेट का बड़ा फैसला, धर्मांतरण रोकथाम कानून को किया निरस्त





Source link

x