Karnataka: Siddaramaiah Government Has Decided To Repeal The Anti-conversion Law – बोम्मई सरकार का बनाया धर्मांतरण-विरोधी कानून रद्द करेगी सिद्धारमैया सरकार, कैबिनेट ने प्रस्ताव किया मंजूर
बेंगलुरु:
सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बनाए गए धर्मांतरण-विरोधी कानून को रद्द करने का फैसला लिया है. राज्य कैबिनेट की तरफ से इसे लेकर गुरुवार को एक प्रस्ताव पास किया गया. राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने बताया कि प्रस्ताव को गुरुवार को राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल गई.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि पिछली बीजेपी सरकार ने एक अध्यादेश के माध्यम से पहले इसे लागू किया था बाद में इसे सदन में लाया गया था. बताते चलें कि तात्कालिन सरकार की तरफ से लाए गए इस कानून को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच टकराव देखने को मिला था. कांग्रेस ने इस कानून को अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के लिए एक हथियार बताया था.
धर्मांतरण-विरोधी कानून के विरोध में अदालत में भी दी गई थी अर्जी
सिद्धारमैया ने पिछले साल मीडिया से कहा था कि हमारा कानून प्रलोभनों और धमकियों के जरिए जबरन धर्मांतरण को रोकने में सक्षम है. फिर नए कानून की क्या जरूरत है? इसका एकमात्र कारण अल्पसंख्यकों को डराना और परेशान करना है. धर्मांतरण-विरोधी कानून के विरोध में मामला अदालत में भी गया था. जहां ईसाई संगठनों ने तर्क दिया था कि नया कानून संविधान द्वारा गारंटीकृत धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है.
केबी हेडगेवार से जुड़े अध्यायों को हटाया गया
मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने स्कूली इतिहास की किताबों से केबी हेडगेवार से जुड़े अध्यायों को भी हटाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि केबी हेडगेवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक थे. उनसे जुड़े अध्यायों को पिछले साल किताबों में जोड़ा गया था. पाटिल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने स्कूलों और कॉलेजों में भजन के साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़ना अनिवार्य करने का भी फैसला लिया है.
सरकार कृषि बाजारों के लिए लेकर आएगी नया कानून
सिद्धारमैया कैबिनेट ने कृषि बाजारों (APMC) पर एक नया कानून लाने का भी फैसला किया है, जो भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान बनाए गए कानून की जगह लेगा. पिछले महीने, जब कांग्रेस ने कर्नाटक में भारी जनादेश के साथ जीत दर्ज की थी. उसके बाद ही पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि नई सरकार पिछली भाजपा सरकार की नीतियों की समीक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें-