Kartik Aaryan reportedly buys 2 new properties in Mumbai Karan Johar film 50 crore fee
Kartik Aaryan Properties: भुल भुलैया 3 की शानदार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एक्टर ने हाल में ही अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में दो और नई प्रॉपर्टीज जोड़ ली है. कहा जा रहा है कि कार्तिक ने मुंबई में दो नई प्रपॉर्टीज खरीदी है.
करण जौहर से फिल्म के लिए 50 करोड़ मिलने का रूमर्ड
हाल में ही कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के साथ फिल्म करने का ऐलान किया है. उन्होंने एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी साइन किया है. कहा जा रहा इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस 50 करोड़ रुपये तक कर दी है. फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्ट करेंगे.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन वेट्रन प्रोड्यूसर आनंद पंडित की मदद से रियल एस्टेट में अवसर तलाश रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से आनंद पंडित से जुड़े लोग एक्टर को अंधेरी में दो प्रोपर्टीज दिखा रहे हैं. इसमें एक रेजिडेंशियल और एक कमर्शियल स्पेस है जो कि 2000 स्क्वायर फीट तक फैला हुआ है.
हालांकि, कार्तिक आर्यन और उनकी टीम की तरफ से इस पर ऑफिशियली रिएक्शन नहीं आया है.
तेजी से अपना निवेश बढ़ा रहे हैं कार्तिक
फिल्मों के साथ-साथ कार्तिक आर्यन रियल एस्टेट मार्केट में भी तेजी से अपनी पहुंच और पहचान बढ़ा रहे हैं. उनका प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. जुहू में उनके दो बड़े अपार्टमेंट हैं जिसकी वैल्यू 17 करोड़ के पार है. उन्होंने एक को किराये पर दे रखा है. वीरा देसाई में उनका ऑफिस है. वहीं वर्सोवा में भी कार्तिक आर्यन का एक अपार्टमेंट है. बता दें कि इसी इलाके में कार्तिक आर्यन अपने शुरुआती दिनों में बतौर पेइंग गेस्ट रहा करते थे.
ये भी पढ़ें- Brad Pitt-Angelina Jolie Divorce: आखिरकार हुआ ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली का तलाक,आठ साल से चल रहा था कानूनी विवाद