Katehari Upchunav 2024: बुर्के वाली को नहीं डालने दिया वोट, कहा- भाग जाओ यहां से… सपा का बड़ा दावा


अंबेडकरनगरः उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है. इस बीच छिटपुट विवाद की भी खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. वीडियो में एक महिला बुर्का पहने हुए हैं और वो कह रही है कि उसका बूथ पर आईडी देखा और कहा कि भाग जाइए मशीन खराब है. वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा, ‘अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा के बूथ संख्या 65 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोगनिष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किया है और अलग-अलग विधानसभाओं में कथित परेशानी व समस्या को लेकर ट्वीट किया है. सपा ने कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट के लोगों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा, पहचान पत्र चेक करके किया जा रहा परेशान. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.





Source link

x