Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan gifts jasmine flowers gajra to wife Jaya Bachchan


Kaun Banega Crorepati 16:  कौन बनेगा करोड़पति 16 चर्चा में बना हुआ है. शो में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर करते हैं. अमिताभ बच्चन ऑडियंस को खूब एंटरटेन करते हैं और मस्ती मजाक करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी जया बच्चन के बारे में बात की. 

जब कंटेस्टेंट प्रियंका ने अमिताभ बच्चन से डेली मिडिल क्लास फैमिली से जुड़े फन सवाल पूछे तो अमिताभ ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिए.

रिमोट खो जाने की वजह से अमिताभ के घर में होती है लड़ाई?

प्रियंका ने कहा- आपका घर इतना बड़ा है, अगर रिमोट खो जाए तो कैसे ढूंढ़ते हैं? इस पर अमिताभ ने कहा- सीधा सेट-टॉप बॉक्स के पास जाके उससे कंट्रोल करते हैं.

फिर प्रिंयका ने पूछा- सर मिडिल क्लास फैमिली में जब रिमोट खो जाता है तो घर में लड़ाई होती है. क्या आपके घर में भी ऐसा होता है? तो अमिताभ ने कहा- नहीं देवी जी हमारे घर में ऐसा नहीं होता है. दो तकिए होते हैं सोफे पर, रिमोट उनमें छुप जाता है. बस वहीं ढूंढ़ता पड़ता है.

आगे प्रियंका ने पूछा- जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं तो मम्मी बोलती हैं धनिया या कुछ और लेकर आना. क्या जया मैम आपको भी कुछ लाने के लिए कहती हैं? इस पर अमिताभ ने कहा- बिल्कुल कहती हैं. कह देती हैं अपने आप को ले आना घर.


जया बच्चन के लिए गजरा लेकर आते हैं अमिताभ 

आगे प्रियंका ने पूछा- सर कभी ATM जाके कैश निकाला है और अपना बैलेंस चेक किया है? अमिताभ ने कहा- न तो हम अपने पास कैश रखते हैं, न कभी ATM गए हैं क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि करते हैं कैसे हैं. लेकिन जया जी के पास होता है, मैं उनसे पैसे मांगता हूं. जया जी को गजरा बहुत पसंद है तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं तो मैं उनसे खरीदता हूं और वो हार कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 5: ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने 5वें दिन मचाया धमाल, 50 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें- कलेक्शन





Source link

x