Kaushambi News: छुट्टी के बाद स्‍कूल खुलते ही मची खलबली, नजारा देख टीचर ने बुलाए अफसर, फिर आई पुलिस


कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दो दिन के छुट्टी के बाद जब मंगलवार को विद्यालय खुला तो हेड अध्यापक राज कुमार वर्मा स्कूल पहुंचे. विद्यालय के अंदर का मंजर देख कर वह दंग रह गए. विद्यालय के अंदर एक नई कब्र बनी हुई थी. जिसे हाल ही में बनाया गया था. हेड अध्यापक ने मामले की सूचना बीएसए कमलेन्द्र कुशवाहा को देते हुए थाने में तहरीर दी. इसके बाद बीएसए, एसडीएम, सीओ स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने इस मामले में हेड अध्यापक की तहरीर पर दो सगे भाई हासिम और कासिम के खिलाफ केस दर्ज पर उन्हें गिरफ्तार लिया. इसके साथ ही कब्रिस्तान को विद्यालय से मिटाकर उनका मलबा बाहर फेंकवा दिया. मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव का है. विद्यालय के हेड अध्यापक राज कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार के अलावा सोमवार को भी जन्माष्टमी का अवकाश था. जब मैं मंगलवार को विद्यालय पहुंचा तो कब्रिस्तान पक्की बनी थी.

ये भी पढ़ें: Azamgarh News: 5 लड़के खुलवाते थे बैंक खाते, बांटते थे नोट, हुआ करोड़ों का लेन-देन, खुलासा उड़ा देगा होश

दो दिन की छुट्टी में स्‍कूल के अंदर बना दी पक्‍की कब्र
उन्‍होंने कहा कि हमारे नियुक्ति से पहले यह कब्र कच्ची थी. दो दिनों के छुट्टी के बीच अराजकतत्व विद्यालय के बाउंड्री फांद कर अंदर आये और पक्की कब्रिस्तान बना दिया. हमने जानकारी जुटाई जुटाने के बाद कब्रिस्तान बनाने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. हालांकि की अधिकारियों के मौके पर आने के बाद आरोपियों ने खुद ही कब्रिस्तान मिटाकर समतल कर दिया. सीओ कौशांबी अभिषेक सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव के सरकारी विद्यालय के अंदर कुछ लोगो के द्वारा एक कब्र बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में बिल्‍ली चोरी का गजब मामला, हैरान पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर, नहीं होगा यकीन

मुकदमा दर्ज, 2 सगे भाई हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच किया. हेड अध्यापक की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया गया है. विद्यालय के अंदर से कब्र हटा कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों सगे भाई हासिम और कासिम के मुताबिक, इनकी बहन सितारा की मौत साँप काटने से 30 साल पहले हो गयी थी. सितारा को इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था. जिसके बाद यह जमीन प्राथमिक विद्यालय के लिए आवंटित हो गई. विद्यालय बनने के बाद उनकी बहन का कब्र विद्यालय के अंदर हो गया. बीते दो दिनों की छुट्टी में वह मौका पाकर पक्की कब्रिस्तान बना दिया.

Tags: Government School, Kaushambi news, Police investigation, UP police



Source link

x