KCET 2023 Result Karnataka Examination Authority Will Release Karnataka CET Result On June 15 – KCET 2023 Result: कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी कर्नाटक सीईटी रिजल्ट को 15 जून को करेगा जारी
नई दिल्ली:
Karnataka CET Result 2023: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा दे चुके छात्र काफी समय से केसीईटी रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो केसीईटी रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाएगा. कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी केसीईटी रिजल्ट की तारीख जारी कर दी है. ऑथोरिटी द्वारा कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 15 जून को जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने कर्नाटक की यह प्रवेश परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in या cetonline.karnataka.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
मई में हुई थी परीक्षा
कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी द्वारा कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 20 मई से 21 मई तक किया गया था. ऑथोरिटी ने केईए प्रोविजनल आंसर-की 26 मई को जारी किया था, जिसपर आपत्ति 30 मई तक दर्ज कराया जा सकता है.
केईए 2023 काउंसलिंग
केसीईटी 2023 रिजल्ट की घोषणा की बाद ऑथोरिटी द्वारा केईए 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा. केसीईटी 2023 परिणाम के आधार पर छात्रों को प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. केसीईटी 2023 परिणामों की घोषणा के साथ-साथ, केईए केसीईटी टॉपर्स 2023 के नामों की भी घोषणा की जाएगी.
2.6 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल लगभग 2.6 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से लगभग 1.14 लाख लड़कियां और 1.21 लाख लड़के थे. केसीईटी परीक्षा राज्य भर के 592 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 121 केंद्र बेंगलुरु में स्थित थे.
केसीईटी 2023 रिजल्ट ऐसे करें चेक | How to check KCET 2023 Result
- उम्मीदवार सबसे पहले केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाना होगा.
- फिर होमपेज पर केसीईटी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट वाले पेज पर उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा.
- पंजीकरण संख्या दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर कर्नाटक सीईटी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
CUET 2023: 15 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी