KCR Party MP Stabbed While Campaigning In Telangana, Hospitalised – तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान केसीआर पार्टी के सांसद पर चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस
[ad_1]

तेलंगाना के सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर आज उस समय चाकू से हमला किया गया. सांसद उस समय सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे. जब हमला हुआ तब सांसद एक पादरी के घर की ओर जा रहे थे.मिली जानकारी के मुताबिक- एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और ऐसा लगा जैसे वह नेता से हाथ मिलाना चाहता हो, लेकिन उसने अचानक चाकू निकाला और उनके पेट में घोंप दिया. हमलावर को रैली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पीटा. सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. हम जांच कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link