KCR Son KT Ramo Rao Slams Rahul Gandhi On His US Visit Bharat Jodo Yatra Karnataka Assembly Result
KT Ramo Rao On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के मंत्री केटी रामराव ने गुरुवार (1 जून) को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीतिक दल चलाने के बजाय एक एनजीओ खोलना चाहिए क्योंकि वह कभी राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हैदराबाद में मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटी रामराव ने मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राजनीति की तरफ राहुल गांधी की गंभीरता की कमी तब साफ नजर आयी जब उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार नहीं किया और अपनी भारत जोड़ो यात्रा करते रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने गंभीर राजनीति करने के बजाय अमेरिका में ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम आयोजित किया.
दरअसल राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर है, उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में आयोजित मंगलवार (31 मई) को ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर हमले करते हुए कहा था कि अल्पसंख्यकर, दलित और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर क्या कहा?
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बीआरएस नेता केटी रामराव ने कहा कि यह बीजेपी की नाकामी है और कांग्रेस का इस उपलब्धि में कोई योगदान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी की अक्षमता और भ्रष्टाचार को खारिज कर दिया और राज्य में चुनाव परिणाम का तेलंगाना पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भारत को चुनाव और चयन की जरूरत है, अस्वीकृति की नहीं. हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कर्नाटक में लोगों के पास बहुत कम विकल्प बचे थे.’’
केटीआर ने कहा कि बीआरएस का एजेंडा अन्य राज्यों को तेलंगाना मॉडल दिखाना है. उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह पिछले 70 साल में देश का विकास करने और विपक्ष के रूप में भी नाकाम है क्योंकि पार्टी ने वैकल्पिक मॉडल तैयार नहीं किया.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity: KCR ने छोड़ी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश, अब क्या है उनका प्लान?