Keerthy Suresh Reaction On Wedding Rumours Says Will Reveal Mystery Man Whenever I Have To
[ad_1]
Keerthy Suresh Wedding Rumours: साउथ स्टार कीर्ति सुरेश हाल ही में फिल्म दसरा में नजर आई थीं. हालांकि, कुछ दिनों से वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. चर्चा है कि वो दुबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अब कीर्ति सुरेश ने इन सब के बीच अपनी चुप्पी तोड़ी है. कीर्ति ने कहा है कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और जरूरत पड़ने पर वो अपने मिस्ट्री मैन का खुलासा जरूर करेंगी.
मिस्ट्री मैन के साथ पिक्चर हुई थी वायरल
कुछ समय से कीर्ति सुरेश की फरहान नाम के शख्स के साथ पिक्चर वायरल हो रही थी. खबरें थीं कि कीर्ति इस शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इन चर्चाओं से कीर्ति के फैंस उनके बारे में जानने के लिए खासे एक्साइटेड हो गए थे. जिसके बारे में अब कीर्ति ने खुलासा किया है.
Hahaha!! Didn’t have to pull my dear friend, this time!
I will reveal the actual mystery man whenever I have to 😉
Take a chill pill until then!PS : Not once got it right 😄 https://t.co/wimFf7hrtU
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) May 22, 2023
कीर्ति सुरेश ने तोड़ी चुप्पी
अब अफवाहों का बाजार गर्म होते ही कीर्ति सुरेश ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘हाहाहा !! इस बार मेरे खास दोस्त को इन सब में खींचना नहीं था! जब भी मुझे करना होगा मैं रियल मिस्ट्री मैन को सभी के सामने लाऊंगी. तब तक चिल पिल करो. फिर कहूंगी ये सही नहीं हुआ.’
दसरा के सेट पर बांटे थे 70 लाख के सोने के सिक्के
कीर्ति सुरेश काफी बड़ा दिल रखती हैं. हाल ही में रिलीज हुई दसरा का जब लास्ट शूट था तो कीर्ति ने अपने सेट पर मौजूद सभी लोगों को सोने के सिक्के बांटे. बता दें इस दौरान सेट पर 130 लोग मौजूद थे और कीर्ति ने ड्राइवर से लेकर लाइट मैन तक, सभी को सोने के सिक्के देकर लास्ट शूट कंप्लीट किया था. जिसे लेकर वो खासा चर्चाओं में रही थीं. ये सिक्के लगभग 70 लाख रुपए के बताए गए थे.
[ad_2]
Source link