Kendriya Vidyalaya School Teachers Salary Check PRT PGT TGT Monthly Salary
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करता है और देश के सरकारी स्कूलों में एक प्रमुख स्थान रखता है. KVS स्कूलों की श्रृंखला को विश्व के सबसे बड़े स्कूल नेटवर्कों में से एक माना जाता है. भारत में KVS के कुल 1,256 स्कूल हैं और तीन स्कूल विदेशों में स्थित हैं. केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई का उद्देश्य भारतीय बच्चों को एक समान शिक्षा प्रदान करना है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में रहते हों. KVS का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है, जो छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने में समर्पित है.
इतनी होती है सैलरी
केवीएस के शिक्षक पदों के लिए वेतन संरचना काफी आकर्षक है, और यही कारण है कि यह सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच एक प्रमुख विकल्प बन गया है. KVS में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षक पदों के लिए वेतन निर्धारित किया गया है, जो उम्मीदवारों को एक अच्छा प्रोत्साहन प्रदान करता है. उदाहरण के लिए, KVS के प्राइमरी टीचर (PRT) की HRA (हाउस रेंट अलाउंस) के साथ इन हैंड सैलरी 53,400 रुपये होती है. इसके अलावा, TGT (Trained Graduate Teacher) की सैलरी HRA के साथ 66,700 रुपये होती है. PGT (Post Graduate Teacher) के लिए HRA के साथ इन हैंड सैलरी 70,500 रुपये निर्धारित की गई है. यह वेतन संरचना KVS को सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है.
प्रिंसिपल समेत इनका वेतन होता है ये
इसके अलावा, KVS में अन्य पदों के लिए भी आकर्षक वेतन संरचना निर्धारित की गई है. KVS प्रिंसिपल का वेतन 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक होता है. KVS वाइस प्रिंसिपल के लिए वेतन 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक निर्धारित है. KVS Librarian का वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होता है, जबकि KVS Assistant (Group-B) के पद पर वेतन भी 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक मिलता है. इसके अलावा, KVS Primary Teacher / Primary Teacher (Music) के पद पर वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होता है. इन पदों के लिए वेतन संरचना यह सुनिश्चित करती है कि KVS में कार्यरत कर्मचारियों को उचित और सम्मानजनक वेतन मिले, जिससे यह नौकरी एक आकर्षक विकल्प बनती है.
इस तरह पा सकते हैं नौकरी
KVS में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एक प्रक्रिया से गुजरना होता है. जब भी वैकेंसी घोषित की जाती है, केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास संबंधित पद के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता हो और जिन्होंने CTET (Central Teacher Eligibility Test) पास किया हो. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया में एक एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें उम्मीदवारों को पास करना होता है. इसके बाद उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है और मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
अलग-अलग शहरों के हिसाब से मिलता है HRA
KVS में कार्यरत कर्मचारियों को विभिन्न शहरों में रहने के आधार पर HRA (House Rent Allowance) अलग-अलग मिलता है. X, Y और Z श्रेणी के शहरों के लिए HRA दरें अलग-अलग होती हैं. उदाहरण के लिए:
– X शहर (50 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर) में HRA कम से कम 5400 रुपये होगा.
– Y शहर (5 से 50 लाख की आबादी वाले शहर) में HRA 3600 रुपये होगा.
– Z शहर (5 लाख से कम की आबादी वाले शहर) में HRA 1800 रुपये मिलेगा.
इसके अलावा, X शहरों के लिए HRA मूल वेतन का 24%, Y शहरों के लिए 16%, और Z शहरों के लिए 8% होता है.
इन शहरों की श्रेणियों का निर्धारण आबादी के हिसाब से किया गया है:
– X शहर: बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहर.
– Y शहर: जिन शहरों की आबादी 5 से 50 लाख तक हो, जैसे कि चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, और नागपुर.
– Z शहर: जिन शहरों की आबादी 5 लाख से कम हो, जैसे कि छोटे और मझोले शहर.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI