Kerala Serial Bomb Blast 3 Died In Prayer Meeting CM Vijayan Called All Party Meeting On Monday – केरल सीरियल ब्लास्ट: धमाकों में अब तक 13 की मौत, CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

[ad_1]

9pro5odg kerala Kerala Serial Bomb Blast 3 Died In Prayer Meeting CM Vijayan Called All Party Meeting On Monday - केरल सीरियल ब्लास्ट: धमाकों में अब तक 13 की मौत, CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली:
केरल के कलामासेरी में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में सिलसिलेवार धमाके (Kerala Serial Blast) हुए. जानकारी के मुताबिक, प्रार्थना सभा शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर कम से कम तीन विस्फोट हुए.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. केरल के कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दो महिलाओं की मौत की खबर पहले ही सामने आई थी. आज एक घायल ने भी दम तोड़ दिया.

  2. एर्नाकुलम जिले के मलयट्टूर की रहने वाली 12 साल की लिबिना ने कलामासेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार तड़के दम तोड़ दिया.

  3. अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि लड़की को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके शरीर का 95 प्रतिशत हिस्सा गंभीर रूप से जल गया था. 

  4. मेडिकल बोर्ड ने कहा कि वेंटिलेटर सपोर्ट मिलने के बावजूद लड़की की हालत लगातार बिगड़ती गई, जिससे देर रात 12.40 बजे उसने दम तोड़ दिया.

  5. कलामासेरी सीरियल ब्लास्ट पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

  6. सीएम विजयन आज सुबह 10 बजे सचिवालय के मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी दलों के साथ केरल के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

  7. प्रार्थना सभा के दौरान हुए धमाकों की एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि एर्नाकुलम में हुए बम विस्फोट निंदनीय और बेहद परेशान करने वाले हैं. नफरत और हिंसा कोई समाधान नहीं है. 

  8. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को केरल ब्लास्ट की सघन जांच करानी चाहिए और दोषियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करना चाहिए.

  9. कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुए धमाकों में 13 मौतों के साथ 50 लोग घायल हुए हैं. धमाकों के कुछ ही घंटों के बाद 48 साल के डोमिनिक मार्टिन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए सरेंडर कर दिया. 

  10.  संदिग्ध डोमिनिक मार्टिन ने दावा किया है कि वह उसी ईसाई संप्रदाय से है, जिसने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. वहीं अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स के अंदर रखा गया था.

[ad_2]

Source link

x