Khadi Fair is being held in Sitamarhi range starts from 250 rupees Bihar State Khadi Village Industries Board


सीतामढ़ी. अगर आप भी कपड़ों के शौकीन हैं और खादी या उलन कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो सीतामढ़ी के हवाई अड्डा मैदान पहुंच जाएं. यहां बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में खादी मेला सह उद्यमी बाजार का आयोजन किया गया है. यह 2 दिसंबर तक संचालित रहने वाली है. यहां विभिन्न उद्यमी योजनाओं के तहत खादी और इससे बनी स्वदेशी उत्पादों का मेला लगाया गया है.  खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी संकल्पित है.

इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों व ग्रामोद्योगी उत्पाद का प्रचार-प्रसार एवं उत्पाद को बाजार उपलब्ध करना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक खादी की पहुंच हो और इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिल सके.

खादी मेला में लगाए गए हें 120 स्टॉल

इस मेला में बिहार के विभिन्न जिलों के 80 संस्थाओं द्वारा  आकर्षक वस्तुओं को प्रस्तुत किया गया है. बिहार और झारखंड के उत्पादित उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ 120 स्टॉल लगाए गए हैं. इस मेले में बड़ी संख्या में बुनकर व उद्यमियों ने खादी से बने उत्पाद का स्टॉल लगाया है. साथ ही खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी व जीविका समूहों खादी मेला में हस्तशिल्प और खादी को प्रमुखता से प्रदर्शित कर लोगों को सहजता से उपलब्ध कराया जा रहा है. विभिन्न जिलों की महिलाओं के द्वारा बंबू जैसे क्रैश क्रॉप से बने उत्पाद भी यहां मिल रहा है. सभी काउंटर पर बिहार में उत्पादित हस्तनिर्मित व आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है.

250 से लेकर 500 रूपए तक है रेंज

खरीदारी करने वाले डुमरा के संजय सिंह ने बताया कि यहां लोगों को कम दाम पर बेहतर प्रोडक्ट मिल रहा है. खरीदारी करने  पहुंची निमिषा मिश्रा ने बताया कि यहां कपड़ों के आकर्षक रेंज उपलब्ध है. खास बात यह है कि किफायती दामों पर मिल रहा है. सबसे खूबसूरत मधुबनी पेंटिंग वाले कपड़े हैं. वहीं, स्टॉल संचालकों ने बताया कि यहां 250 रुपए से लेकर 500 तक तक रेडिमेट शर्ट उपलब्ध है, जो हाथ से बनाया हुआ है. इसी तरह, बांडी, कुर्ता, धोती, सलवार, सूट, कंबल, शॉल, चादर, दुपट्टा और साड़ी समेत अन्य सामान शामिल है, जो पूरी तरह से स्वदेशी है.

Tags: Bihar News, Designer clothes, Local18



Source link

x