Khandwa School Timings: खंडवा में पड़ी कड़ाके की ठंड, नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जानें आदेश
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में ठंड ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शीतलहर के कारण लोगों का बुरा हाल है. मौसम के हाल को देखते हुए खंडवा में स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया है. अब नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित होंगे. जिला प्रशासन का यह आदेश सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल पर लागू किया गया है. सिर्फ परीक्षा ही पूर्व निर्धारित समय अनुसार होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्यार सिंह सोलंकी ने आदेश जारी किए हैं. आदेश में निजी व सरकारी सहित सीबीएसई स्कूल भी शामिल हैं.
जिले का इतना रहा तापमान
इधर, खंडवा में शनिवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शुक्रवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में गिरावट तथा अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, स्कूलों का समय बदलने को लेकर खंडवा विधायक कंचन तनवे ने 2 दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को लेटर लिखा था. उसके बाद स्कूलों का समय बदला गया.
विधायक के पास पहुंचे समाजसेवी
पिछले दिनों बच्चे स्कूल जाते समय सुबह-सुबह ठंड में ठिठुरते दिखे. कई बच्चों को बस और ऑटो सुबह 6 बजे लेने पहुंच रहे थे, जिससे बच्चे भी शीतलहर में बीमार पड़ रहे हैं. इसी को लेकर खंडवा के कुछ समाज सेवियों ने विधायक कंचन तनवे से बात की और कहा कि इतनी सुबह बच्चे स्कूल कैसे जाए स्कूलों का टाइम बदला जाना चाहिए. उसके बाद विधायक ने अधिकारियों को स्कूलों का समय बदलने के लिए लेटर लिखा.