khesari lal yadav le le aayi coca cola with 441 million beat nirahua aamrapali dubey maroon color sadiya in views on youtube
Khesari Lal Yadav Beats Nirahua: खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है. वो फिल्मों के साथ कई म्यूजिक वीडियो भी लेकर आए हैं. जिसक व्यूज देखकर आपका सिर चकरा जाएगा. खेसारी लाल यादव का एक गाना ले ले आई कोका कोला आया था. उन्होंने अपने इस गाने से आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव को पीछे छोड़ दिया है. आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म फसल का गाना मरून कलर साड़िया खूब चल रहा है. इस गाने पर मिलियन्स में लोग रील्स बना चुके हैं. हर पार्टी की जान बना हुआ है ये गाना. मगर व्यूज के मामले में खेसारी ने निरहुआ का खूब पीछे छोड़ दिया है. उनका ये गाना बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है.
खेसारी लाल यादव साल 2022 में गाना ले ले आई कोका कोला लेकर आए थे. इस गाने को खेसारी और शिल्पा राज ने गाया था. गाने के लिरिकस प्रकाश बरुड ने लिखे थे. दो साल में इस गाने ने झंडे गाड़ दिए हैं. इसके व्यूज देखकर आप चौंक जाने वाले हैं. खेसारी लाल यादव के गाने के व्यूज की बात करें तो 441 मिलियन पार कर चुके हैं. अभी भी आए दिन इस गाने के व्यूज बढ़ रहे हैं.
मरून कलर साड़िया को छोड़ा बहुत पीछे
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म फसल आई थी. फिल्म के साथ इसके गानों को भी बहुत पसंद किया गया है. इस फिल्म का जो गाना सबसे ज्यादा वायरल हुआ है वो मरून कलर साड़िया है. इस गाने ने लोगों का दिल जीत लिया है. गाने में आम्रपाली और निरहुआ का सिंपल अंदाज छा गया है. व्यूज की बात करें तो इसके 229 मिलियन व्यूज हैं. दोनों गानों क व्यूज में 200 मिलियन से ज्यादा का फासला है. इस फासले को भरने में बहुत टाइम लगने वाला है.
दोनों ही गानों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. दोनों ही गानों पर खूब रील्स बनते हैं. ले ले आई कोका कोला और मरून कलर साड़िया दोनों ही गानों ने गर्दा उड़ाया है. इतने मिलियन व्यूज देखकर खुद खेसारी और निरहुआ को भी विश्वास नहीं हो रहा होगा.