King Cobra Swallows Plastic Cane Doctors Did Successful Surgery Took It Out By Ripping Stomach Amazing Video Viral
आपने अब तक किंग कोबरा के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. जिनमें किंग कोबरा के अटैक के भी कई वीडियो आपने देखे होंगे. लेकिन, क्या आपने किंग कोबरा का ऑपरेशन होते हुए कोई वीडियो देखा है? वो भी बिलकुल इंसानों की तरह. अगर नहीं देखा तो अब जरूर देख सकते हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ डॉक्टर मिलकर किंग कोबरा का ऑपरेशन करते हुए दिख रहे हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे डॉक्टर किसी इंसान का ऑपरेशन करते हैं.
यह भी पढ़ें
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किंग कोबरा (King Cobra) को हाथ में लेकर उसे दबाकर उसके पेट में घुसे प्लास्टिक केन को ढूंढ रहा है. आप देख सकते हैं कि सांप के पेट में घुसा प्लास्टिक केन काफी बड़ा लग रहा है. वीडियो में आगे सांप का एक्स-रे भी दिखाया गया है. जिसमें प्लास्टिक केन साफ नज़र आ रहा है. फिर सांप के मुंह में ऑक्सीजन की नली लगाकर डॉक्टर उसे ऑपरेशन के लिए तैयार करते हैं. और काफी लंबी प्रक्रिया के बाद सांप का ऑपरेशन शुरु करते हैं. उसके पेट को चीरकर प्लास्टिक केन निकाला जाता है और फिर उसे टांके भी लगाए जाते हैं.
देखें Video:
On 11-06-2023 A cobra was presented with a history of obstruction in GIT at Mangalore, Dakshina Kannada district. which was surgically removed by Dr. Yashaswi Naravi.#Dakshinakannada#surgerypic.twitter.com/BvhEnmMPPL
— Dept of Animal Husbandry and Veterinary services (@AHVS_Karnataka) June 11, 2023
इस वीडियो को Dept of Animal Husbandry and Veterinary services के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. लोग ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मानवता के असली हीरो.
“और मेरा ?” पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा