Kiren Rijiju Attacks Congress On China Issue Rahul Gandhi Border Security – बॉर्डर पर भारत कर रहा विकास, इसीलिए चीन के साथ है तनाव : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू


deefb8q8 kiran rijiju Kiren Rijiju Attacks Congress On China Issue Rahul Gandhi Border Security - बॉर्डर पर भारत कर रहा विकास, इसीलिए चीन के साथ है तनाव : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Union Minister Kiran Rijiju) ने चीन के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की यह नीति थी कि चीन बॉर्डर पर कुछ डेवलपमेंट न किया जाये , सीमा सुरक्षा को लेकर नकारात्मक सोच चीन की थी. सीमाओं को सुरक्षित करना कांग्रेस  नहीं चाहती थी. इसलिए चीन हमारे देश पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश करता रहा था. आज बॉर्डर पर चीन के साथ तनाव है क्योंकि हम सीमाओं पर निर्माण कर विकास कर रहे हैं. मोदी जी ने सीमाओं की रखवाली शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें

चीन आक्रमण करके हमारे जमीन में न आ सके, इसलिए हम काम कर रहे हैं.  मोदीजी ने बॉर्डर पर काम शुरू कर दिया है, जिससे चीन बौखलाया हुआ है. कांग्रेस ने 1962 में ही सरेंडर कर दिया था. मोदीजी के आने के बाद बॉर्डर पर कंस्ट्रक्शन शुरू हो चुका है. हम अब इतने सक्षम है की खुद की और अपने लोगों की अच्छी तरीके से सुरक्षा कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हस्ताक्षरित एमओयू के विवरण का खुलासा नहीं किया है. तत्कालीन रक्षा मंत्री ए.के. एंथोनी जी ने खुले तौर पर और ईमानदारी से कांग्रेस सरकार की हमारे सभी सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास न करने की नीति को स्वीकार किया था. जिससे हमारे अपने सीमावर्ती लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. 

कांग्रेस ने हमेशा आंतकियों का पक्ष लिया: मंत्री

कांग्रेस नेताविजय वडेट्टीवार के हेमंत करकरे की मौत को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं पांच साल सरकार में था, मुझे पता है कि कांग्रेस कैसे काम करती है, कांग्रेस ने हमेशा आतंकवादियों का समर्थन किया है, वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं, वे शहरी नक्सलियों का भी समर्थन करते हैं.  उज्जवल निकम राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं, कांग्रेस का आतंकवादियों के प्रति हमेशा नरम रुख रहा है.  इससे कांग्रेस पार्टी का कैरेक्टर दिखता है. पार्टी ने आज तक सिर्फ एंटी नेशनल कामों को ही समर्थन दिया है. कांग्रेस ने हमेशा से टेररिस्ट को समर्थन दिया है. 

राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो न जाने क्या कहते हैं.राहुल गांधी कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं.आधे साल वो छुट्टियों में व्यस्त है, हम उन्हें सीरियसली नहीं लेते. राहुल गांधी को क्या बोलना है यह उन्हें कोई चिट्ठी पर लिखकर देता है जो वह आकर सिर्फ बड़बड़ा जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-: 





Source link

x