KK Pathak News: लंबी छुट्टी पर गए केके पाठक, CM के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को मिला शिक्षा विभाग के ACS का प्रभार
पटना. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस (ACS) केके पाठक की छुट्टी मंजूर कर ली गयी है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव की ज़िम्मेदारी निभा रहे केके पाठक ने छुट्टी के लिए अर्जी थी दी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब केके पाठक के छुट्टी पर चले जाने से बाद से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार मिला है. मिली जानकारी के अनुसार केके पाठक 3 जून से 30 जून तक उपार्जित अवकाश पर रहेंगे.
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 15:00 IST