KKR vs SRH Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों दें अपनी टीम में जगह, कप्तान और उपकप्तान का ऐसे करे चुनाव


KKR vs SRH Dream 11 Prediction- India TV Hindi

Image Source : AP
KKR vs SRH Dream 11 Prediction

KKR vs SRH Dream 11 Prediction: आईपीएल के 17वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। केकेआर की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी रही थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा है। दोनों टीमों के बीच फैंस एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों ही टीमों में एक से एक स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में हम आपको को आईपीएल के इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

KKR vs SRH ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, रहमनुल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज: रिंकू सिंह, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर: आंद्रे रसल, मार्को यान्सन, पैट कमिंस, सुनील नारायण (कप्तान)
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार

इन्हें बनाए कप्तान और उपकप्तान

IPL 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले के लिए अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए आप उन्हीं खिलाड़ियों को चुने दो काफी शानदार फॉर्म में हैं। जैसे कि कप्तान के लिए आप इस मैच में सुनील नारायण के साथ जा सकते हैं। नारायण काफी शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम केकेआर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके ऑलराउंड खेल के दमपर उनकी टीम इस सीजन अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। केकेआर के इस ऑलराउंडर ने इस सीजन 12 मैचों में 38.42 की औसत और 182.94 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना एक सही फैसला रहेगा। दूसरी ओर उपकप्तान के लिए आप स्टार युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ जा सकते हैं। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन जमकर रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है।

IPL में दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर

यह भी पढ़ें

IPL 2024: लीग स्टेज के बाद ऑरेंज कैप की रेस से बाहर हुए ये खिलाड़ी, विराट कोहली का दबदबा जारी

KKR vs SRH Pitch Report: पहले क्वालीफायर में किसे मिलेगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें पूरी जानकारी

Latest Cricket News





Source link

x