Know 5 Yogasan For Concentration And Memory Power – बच्चा पढ़ा हुआ अकसर भूल जाता है तो आज से करवाएं यह योगासन, बढ़ेगी एकाग्रता और फिर झट से देगा आंसर
पद्मासन
इस आसन के लिए बच्चे को पालती मारकर बिठा दें. दोनों हाथ घुटने पर रखवाएं और आंखें बंद करने के लिए कहें.
फायदा– ये आसान बच्चे को एक जगह ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा.
वज्रासन
वज्रासन में घुटने पीछे की ओर मुड़वा कर बच्चे को बैठाएं. दोनों हाथ घुटने पर रखवाएं और आंखें बंद करने के लिए कहें.
फायदा– ये आसन बच्चे के तनाव और गुस्से को कम करता है.
सर्वांगासन
इस आसन के लिए बच्चे को सिर के बल खड़ा होना है. धीरे धीरे ही इसकी प्रैक्टिस करवाएं.
फायदा– ये आसान बच्चे के दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन को सुचारू रखता है. इससे बच्चे की याददाश्त भी बढ़ती है.
भ्रामरी प्राणायाम
इस प्राणायाम को करने के लिए पालथी मारकर बैठना होगा. जब बच्चा इस मुद्रा में बैठे और कानों को उंगलियों से बंद करने के लिए कहें. आंखों को भी उंगलियां रखकर मूंदना है और फिर मुंह से हमिंग करना है.
फायदा- बच्चों के लिए ये आसान बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे दिमाग शांत होता है और एकाग्रता भी बढ़ती है.
नाड़ी शोधन प्राणायाम
नाड़ी शोधन प्राणायाम के लिए एक पालथी मारकर बैठना है. फिर बच्चे से कहें कि वो एक तरफ की नोजट्रिल को अंगूठे से और दूसरी तरफ की नोजट्रिल को रिंग फिंगर से बंद करे. अब एक तरफ से सांस लेते जाएं और एक तरफ से छोड़ते जाना है.
फायदा– इस प्राणायाम से एकाग्रता बढ़ती है. चित्त शांत होता है और दिमाग का दाया और बांया हिस्सा बैलेंस किया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
”वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं” – अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल