Know about the admission process of Allahabad University from here you can check
[ad_1]
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना 23 सितंबर 1887 को हुई थी और यह भारत के चौथे सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है. इसे ‘पूर्व का ऑक्सफोर्ड’ कहा जाता है और इसकी स्थापना सर विलियम म्योर की देखरेख में हुई थी, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना था. इलाहाबाद विश्वविद्यालय को छात्र राजनीति का एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है, जहां से कई प्रमुख नेता निकले हैं जिनमें भारत के तीन पूर्व प्रधानमंत्री श्री गुलज़ारी लाल नन्दा, श्री चंदशेखर, श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह मुख्य है इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रों के लिए बेहतर पढ़ाई का एक अच्छा विकल्प बन गया है. यहां कम फीस में अच्छी शिक्षा मिल रही है. विश्वविद्यालय में इस साल कई नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं.
ये है विभिन्न कोर्स की फीस
विश्वविद्यालय में बी.ए. की नॉन प्रैक्टिकल वा प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की सालाना फीस क्रमशः 3909 से 4109 रुपये है. बी.एससी. की फीस 8 से 12 हजार रुपये है. बी.टेक. के लिए 30 से 40 हजार रुपये सालाना और एमबीए कोर्स की फीस 40 से 50 हजार रुपये सालाना निर्धारित है.
CUET के जरिए मिलता है एडमिशन
पिछले शैक्षिक सत्र से एडमिशन CUET एग्जाम के माध्यम से हो रहे जिसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. मेरिट के आधार पर सीट आवंटन होगा तथा दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होगी. विश्वविद्यालय परिसर में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. पूरे कैंपस में वाई-फाई की फ्री सुविधा है. एक बड़ी केंद्रीय पुस्तकालय है. छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास हैं. खेल मैदान और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की ट्रांसजेंडर बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें कैसे पांच साल में हासिल की मंजिल
इन कोर्स की होती है पढ़ाई
विश्वविद्यालय में कला, विज्ञान, वाणिज्य, इंजीनियरिंग और प्रबंधन के विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीएफए, बीए-एलएलबी(Hons) और स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम, एमटेक, एमबीए, एमए एलएलबी(Hons) की पढ़ाई होती है. विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष 70 प्रतिशत छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला. अगले शैक्षणिक सत्र से स्मार्ट कक्षाएं और नई प्रयोगशालाएं प्रारंभ होंगी. ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा भी उपलब्ध होगी. खेल सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा.
260 एकड़ में फैला हुआ है कैंपस
1887 में स्थापित यह विश्वविद्यालय 260 एकड़ क्षेत्र में फैला है. यहां 50 से अधिक विभाग और 800 से अधिक शिक्षक हैं. हर साल 25,000 से अधिक स्टूडेंट्स यहां पढ़ाई करते हैं. एडमिशन और फीस से जुड़ी अन्य ताजा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.allduniv.ac.in देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link