Know about the salary structure of Pakistan Police training and structure
पाकिस्तान की आर्थिक हालत के बारे में पूरा विश्व जानता है. 1947 में आजादी के बाद जब पाकिस्तान भारत से अलग हुआ तो वहां काफी कुछ नियम कानून भारत जैसे ही बनाए गए. कहने को तो पाकिस्तान में भी सरकार है मगर वहां सत्ता की बागडोर पाकिस्तान सेना के हाथ में ही रहती है. वहीं लोकल पुलिस प्रशासन भी काभी सरकार तो कभी सेना के नियंत्रण से चलता है. आइए हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान पुलिस प्रशासन किस तरह से काम करता है और उन्हें कितनी सैलरी दी जाती है.
इस तरह से पाकिस्तान में होती है भर्ती
पाकिस्तान में भी पुलिस सेवा में भर्ती भारत की तरह ही होती है. भारत में जहां आईपीएस (Indian Police Service) के तहत पुलिस अधिकारियों का चयन होता है, वहीं पाकिस्तान में पुलिस अधिकारियों का चयन सिविल सर्विस ऑफ पाकिस्तान (CSP) के तहत होता है. पाकिस्तान में इसे PSP (Police Service of Pakistan) के रूप में जाना जाता है. इस सेवा के अंतर्गत चुने गए अधिकारी पूरे देश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में तैनात होते हैं.
इस तरह से होती है ट्रेनिंग
पाकिस्तान में पुलिस सेवा में भर्ती होने वाले अधिकारियों को पहले सिविल सर्विस एकेडमी लाहौर में 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद, उन्हें 18 महीने की ट्रेनिंग इस्लामाबाद में स्थित नेशनल पुलिस एकेडमी में दी जाती है. पाकिस्तान में पुलिस सेवा को बहुत प्रतिष्ठित माना जाता है, और इसे देश के प्रमुख अधिकारियों के रूप में देखा जाता है.
पाकिस्तान में चार प्रांतों में बंटी पुलिस सेवा
पाकिस्तान में पुलिस सेवा चार प्रांतों में बंटी हुई है. इसमे पंजाब पुलिस, खैबर पख्तूनख्वा पुलिस, सिंध पुलिस और बलूचिस्तान पुलिस शामिल हैं. इसके अलावा, इस्लामाबाद में एक अलग पुलिस सेवा है. हर प्रांत में एक पुलिस कमिश्नर होता है, जो इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर कार्य करता है. पाकिस्तान में पुलिस अधिकारियों के लिए सर्वोच्च पद इंस्पेक्टर जनरल है, जबकि भारत में यह पद डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) के नाम से जाना जाता है.
ये होती है पाकिस्तान पुलिस में सैलरी
सैलरी के मामले में पाकिस्तान और भारत में काफी फर्क है. पाकिस्तान में पुलिस अधिकारियों की सैलरी 22,000 से लेकर 76,800 पाकिस्तानी रुपये तक होती है. एक सामान्य पुलिस अधिकारी की सैलरी औसतन 48,300 रुपये महीना होती है. वहीं, भारत में सैलरी का स्तर काफी ऊंचा है. जैसे उत्तर प्रदेश पुलिस में एक कॉन्स्टेबल की सैलरी 60,600 रुपये प्रति माह होती है, जबकि डीआईजी (Deputy Inspector General) की सैलरी 2,01,000 रुपए प्रति माह है. पाकिस्तान में पुरुष पुलिस अधिकारियों की सैलरी महिला पुलिस अधिकारियों की तुलना में ज्यादा होती है. जैसे, एक पुरुष पुलिस अधिकारी को 53,500 रुपए मिलते हैं, जबकि महिला अधिकारी को 43,000 रुपए मिलते हैं.
भारत और पाकिस्तान का पुलिस सिस्टम
भारत का पुलिस सिस्टम पाकिस्तान के सिस्टम से बहुत बड़ा और विस्तृत है. भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं और हर राज्य के पास अपनी अलग पुलिस फोर्स होती है, जबकि पाकिस्तान में केवल 4 प्रांतों के पास अपनी पुलिस फोर्स है. इसके अलावा, भारत में पुलिस की सैलरी और इंक्रीमेंट प्रणाली भी पाकिस्तान से अलग है. भारत में सैलरी का निर्धारण 7वें पे कमीशन के आधार पर होता है, जबकि पाकिस्तान में इंक्रीमेंट प्रणाली अलग है और सैलरी हर 21 माह में बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI