know about worlds longest train journey portugal to singapore
Worlds Longest Train Tourney: किसी भी दूसरे देश की यात्रा करने के लिए फ्लाइट से जाना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं अब एक ऐसी ट्रेन भी आ गई है जो 21 दिनों में 13 देशों की यात्रा करती है. दरअसल आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा के बारे में. दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा पुर्तगाल से सिंगापुर तक की दूरी तय करती है. इस दौरान रास्ते में आप 11 देशों का दीदार कर पाएंगे. साथ ही आपका यह सफर 21 दिनों का होगा.
11 देश और 18,755 किलोमीटर… पुर्तगाल से सिंगापुर
आपको जानकर हैरानी होगी कि पुर्तगाल से सिंगापुर तक चलने वाली दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन 18,755 किलोमीटर की दूर तय करती है.जानकारी के अनुसार, ये ट्रेन पुर्तगालत के अल्गार्वे से शुरू होकर सिंगापुर में खत्म होती है.
ये भी पढ़ें-
क्या किसी राज्य के DGP को भी सस्पेंड कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के जज? जान लें जवाब
इस दौरान 11 मुख्य स्टॉप्स के साथ कई जगह नाइट स्टे का मौका दिया जाता है. ताकि आप हर देश और उस जगह की संस्कृति और खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकें. विंटर में मौसम खराब होने पर यह सफर थोड़ा लंबा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
इस शानदार यात्रा के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे?
अब सवाल है कि जब आप 13 देशों की यात्रा कर रहे हैं तो पैसा कितना खर्च आएगा? 13 देशों की यात्रा हो रही है तो बजट की टेंशन सताना आम बात है, लेकिन आप इस यात्रा को महज 1,350 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,13,988) में पूरी कर सकते हैं. इतने कम खर्च में एक पूरा महाद्वीप घूमने का मौका वाकई किसी डील से कम नहीं है. इतना ही इन पैसों में टिकट,खाना, स्टे और ड्रिंक्स भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Black Friday: पहली बार कब इस्तेमाल हुआ था ब्लैक फ्राइडे शब्द, खुशी या गम किससे है इसका ताल्लुक?