Know How The Car Will Automatically Recover After The Accident
सोचिए कभी ख़ुदा-ना-ख़्वास्ता आपकी कार का एक्सीडेंट हो जाए और इस हादसे में आपकी कार बुरी तरह से डैमेज हो जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे. जाहिर सी बात है अगर आप इस हादसे में घायल हुए होंगे तो सबसे पहले हॉस्पिटल जाएंगे. वहीं अगर आप घायल नहीं हुए होंगे और सिर्फ आपकी कार को गंभीर नुकसान पहुंचा होगा तो उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर में जाएंगे. इस दौरान सबसे बड़ी टेंशन होती है कार को ठीक कराने में होने वाला खर्च. लेकिन अगर हम कहें कि भविष्य में जब आपकी कार पर किसी भी तरह से कोई डेंट पड़ेगा और कार उसे अपने आप ठीक कर लेगी तो आप क्या कहेंगे. ये बिल्कुल एक जादू की तरह होगा. यानी आपकी कार की बॉडी जहां भी टूटी फूटी होगी वो अपने आप ठीक हो जाएगी. चलिए आपको बताते हैं ये कैसे होगा.
ये कैसे होगा?
सैंडिया नेशनल लेबोरेटरी और टेक्सस की ए एंड एम यूनिवर्सिटी ने एक शोध किया है. इस शोध के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, इन दोनों संस्थाओं ने स्पेशलाइज्ड ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप तकनीक का इस्तेमाल कर एक ऐसी तकनीक तैयार की हो जिसकी मदद से मेटल खुद को हील कर लेगा. हालांकि, ये प्रोसेस अभी स्लो है लेकिन धीरे धीरे इसे तेज करने पर काम किया जा रहा है.
क्या ये हर तरह के मेटल पर काम करेगा?
फिलहाल तो ये प्रयोग सिर्फ प्लैटिनम पर हुआ है. लेकिन अनुमान है कि इस तकनीक की मदद से आगे और भी तरह के धातुओं पर इस तरह का प्रयोग किया जाएगा. अगर ऐसा हो गया तो मेटल से बनी कोई भी चीज जब कभी टूटेगी फूटेगी तो वो खुद को हील करने में यानी ठीक करने में सक्षम होगी. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया को जमीन पर उतरने में अभी लंबा समय लगेगा. लेकिन अगर ये कामयाब हो गया तो इंसानी सभ्यता के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी.
ये भी पढ़ें: चाहे बाढ़ भी क्यों ना आ जाए फिर भी ताजमहल में नहीं घुस सकता पानी! जानिए ऐसा क्या सिस्टम है?