Know how to take admission in Nalanda University know about Nalanda University
[ad_1]
प्राचीन भारत की शैक्षणिक विरासत को पुनर्जीवित करने वाले नालंदा विश्वविद्यालय ने ऐकडेमिक सेशन 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि इस साल विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में कुल 500 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया था. नालंदा विश्वविद्यालय, जो अपनी अकादमिक धरोहर के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, अब इसे दोबारा से खोला गया है. यूनिवर्सिटी अब नए छात्रों का स्वागत कर रहा है और यहां कई प्रकार के एजुकेशनल प्रोग्राम कराए जा रहे हैं.
नालंदा विश्वविद्यालय में हैं सात प्रमुख स्कूल
-स्कूल ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट स्टडीज
-स्कूल ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज
-स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज, फिलॉसफी एंड कंपेरेटिव रिलिजियन्स
-स्कूल ऑफ लैंग्वेज एंड लिटरेचर / ह्यूमैनिटीज
-स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस एंड पीस स्टडीज
-स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट इन रिलेशन टू पब्लिक पॉलिसी एंड डेवलपमेंट स्टडीज
नालंदा विश्वविद्यालय इन कोर्स पढ़ाया जा रहा
नालंदा विश्वविद्यालय विभिन्न पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टोरल, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जा रहे हैं जिसमें:
पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम:
-MA in Buddhist Studies, Philosophy & Comparative Religions
-MA in Hindu Studies (Sanatana)
-MA in Historical Studies
-MA in World Literature
-MSc in Ecology and Environment Studies
-MBA in Sustainable Development & Management
पीएचडी प्रोग्राम:
-PhD in Buddhist Studies, Philosophy and Comparative Religions
-PhD in Ecology and Environment Studies
-PhD in Historical Studies
डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स:
संस्कृत, अंग्रेजी, कोरियाई, योग, पाली, और तिब्बती में कोर्स उपलब्ध हैं.
नालंदा विश्वविद्यालय का इंटरनेशनल कोलेबरेशन
नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया भर के प्रमुख संस्थानों के साथ कोलेबरेशन करता है, जैसे:
-नालंदा- श्रीविजया सेंटर, सिंगापुर
-पेइचिंग विश्वविद्यालय, चीन
-बिहार हेरिटेज डेवलपमेंट सोसाइटी, भारत
-मैक्स वेबर सेंटर, जर्मनी
-डीकिन विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
-कानाजावा विश्वविद्यालय, जापान
-कोरियाई अध्ययन अकादमी, दक्षिण कोरिया
नालंदा विश्वविद्यालय: एडमिशन एलिजिबिलिटी
मास्टर प्रोग्राम्स के लिए: उम्मीदवारों के पास संबंधित भाषा या किसी अन्य विषय में कम से कम तीन साल का बैचलर डिग्री (10+2+3) होना चाहिए. कक्षा 12 में कम से कम 55% अंकों के साथ.
PhD प्रोग्राम्स के लिए: उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कम से कम 65% अंकों के साथ डिग्री चाहिए.
डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए: तीन साल का बैचलर डिग्री आवश्यक है.
नालंदा विश्वविद्यालय में ये है फीस स्ट्रक्चर
नालंदा विश्वविद्यालय की फीस स्ट्रक्चर विभिन्न कोर्स के अनुसार अलग-अलग होती है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर
नया परिसर 100 एकड़ में फैला है और इसमें पारंपरिक वास्तुशिल्प के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन का उपयोग किया गया है, जिससे यह पूरी तरह से कार्बन-न्यूट्रल है. परिसर में शामिल हैं:
-दो अकादमिक ब्लॉक, जिसमें लगभग 1,900 छात्रों के लिए 40 क्लासरूम हैं.
-दो प्रशासनिक ब्लॉक और दो ऑडिटोरियम, जिनकी क्षमता 300 से अधिक है.
-550 छात्रों के लिए हॉस्टल और 197 एजुकेशनल हाउसिंग यूनिट.
-खेल परिसर, मेडिकल सेंटर, कमर्शियल सेंटर, और फैकल्टी क्लब जैसी सुविधाएं.
-एक लाइब्रेरी, जिसमें 3,00,000 किताबें रखने की क्षमता है.
यहां कर सकेंगे एडमिशन के लिए आवेदन
अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा व सभी दस्तावेजों के साथ admissions2025@nalandauniv.edu.in पर जमा कर उम्मीदवार को नीचे दिए गए विवरण का उपयोग करके आरटीजीएस/एनईएफटी के जरिए आवेदन की प्रक्रिया के लिए 500 रुपये (केवल पांच सौ रुपये) का आवेदन शुल्क देना होगा. अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा.
सभी दस्तावेजों के साथ foreignstudents@nalandauniv.edu.in पर जमा कर उम्मीदवार को नीचे दिए गए विवरण का उपयोग करके आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया के लिए USD 8 (केवल आठ अमेरिकी डॉलर) का आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.nalandauniv.edu.in पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के कल्चर में पढ़ने का है मन तो इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link