Kriti Sanon Production House Name Connected With Sushant Singh Rajput Actress Reveals The Reason
[ad_1]
Kriti Sanon Production House: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की अनाउंसमेंट की है. बॉलीवुड में कई सालों तक काम करने के बाद कृति प्रोडक्शन में हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स रखी है. जिसमें एक ब्लू बटरफ्लाई बनी है. बटरफ्लाई देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे उनके प्रोडक्शन हाउस का सुशांत सिंह राजपूत से कनेक्शन तो नहीं है. सुशांत की बटरफ्लाई को लेकर थ्योरी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. अब कृति ने वीडियो शेयर करके प्रोडक्शन हाउस का नाम रखने के पीछे की वजह बताई है.
कृति ने सोशल मीडिया पर अपना व्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई रखा है. कृति वीडियो में कहती हैं- मुझे बटरफ्लाई पसंद है और ब्लू कलर भी. आप मेरी इंस्टाग्राम बायो में देख लीजिए, काफी समय से इस पर बटरफ्लाई है. मैं अपने कैप्शन और कविताओं में भी बटरफ्लाई का इस्तेमाल करती हूं.
इस चीज को दर्शाती है ब्लू बटरफ्लाई
कृति आगे कहती हैं कि मुझे लगता है बटरफ्लाई सपने, पंख, फ्लाई, फ्रीडम, खुशी, सकरात्मकता सब दर्शाती है. मुझे लगता है बटरफ्लाई बहुत खूबसूरत है लेकिन इसकी शुरुआत केटरपिलर से कोकोन उसके बाद बटरफ्लाई बनने से होती है. ये एक बहुत ही धीमी प्रक्रिया है. जो अपना सबसे खूबसूरत वर्जन बनती है. मुझे लगता है मेरी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही है. अपनी जॉब से बहुत कुछ सीखा और धीरे-धीरे वहां पहुंची जहां मैं हूं. आपके स्ट्रगल हैं, आप चलते हो, आगे बढ़ते हो और एक खूबसूरत इंसान में बदलते हो. इसी वजह से इसका नाम ब्लू बटरफ्लाई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म दो पत्ती की अनाउंसमेंट कर दी है. इसमें काजोल भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Anupamaa: मालती देवी का गुस्सैल तांडव देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे,अनुपमा की जिंदगी में आया भयानक तूफान
[ad_2]
Source link