krk post on bloodless Eid-ul-Adha advised not to give animal sacrifice | बकरीद पर जानवर की कुर्बानी नहीं देंगे बॉलीवुड के खान, कहा


KRK post on bloodless Eid-ul-Adha: कमाल राशिद खान हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बात करते रहते हैं. इनके नाम का शॉर्ट में केआरके है जो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं.

केआरके का फिल्मी करियर नहीं चला, लेकिन जब से वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए हैं तब से किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. इस बार ‘ईद उल अजहा’ को लेकर केआरके ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स नाराज दिख रहे हैं.

इस्लाम में ‘ईद उल अजहा’ को कुर्बानी का त्योहार कहते हैं. इस दिन लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं और उसका एक हिस्सा बांट देते हैं, एक हिस्सा गरीबों को देते हैं और एक हिस्सा खुद रखते हैं. ये त्योहार ऐसे ही मनाया जाता है लेकिन केआरके ने ऐलान किया है कि वो ‘ब्लडलेस’ ईद मनाएंगे. जानकारी के लिए बता दें 17 जून यानी सोमवार को देशभर में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा.

ब्लडलेस ‘ईद-उल-अजहा’ मनाएंगे केआरके

केआरके ने ट्वीट करके ‘बकरीद’ पर एक बयान दिया है. उन्होंने X हैंडल पर लिखा, ‘मैं किसी भी जानवर की कुर्बानी देकर ‘ईद-उल-अजहा’ नहीं मनाऊंगा. मैं ये ईद ब्लडलेस मनाऊंगा.’ इसके साथ ही केआरके ने ईद सेलिब्रेशन और  ‘ईद-उल-अजहा’ का टैग भी लगाया.

केआरके सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसे बयान देते हैं जिसके कारण उनकी चर्चा बनी रहती है. इंस्टाग्राम हो या X हैंडल हो, हर जगह एक्टिव रहकर वो बिना किसी हिचक के बेबाकी के साथ बातों को कहते हैं. इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया लेकिन उनका कहना है कि ट्रोल होने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बता दें, 49 वर्षीय एक्टर कमाल राशिक खान ने कई बॉलीवुड फिल्में कीं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्में भी कीं लेकिन उनका करियर फ्लॉप रहा. पिछले कई सालों से केआरके यूट्यूब चैनल चलाते हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. इसी के जरिए वो हर मुद्दों पर बेबाकी के साथ बात करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly ने की बिगाड़नी चाही गौरव खन्ना और उनकी पत्नी की छवि? एक्ट्रेस ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब





Source link

x