kuldeep yadav debut was on Dharamshala 7 years ago now took 5 wicket haul on same venue against england | 7 साल पहले धर्मशाला से शुरू हुआ सफर, अब यहीं रचा इतिहास, कुलदीप यादव की गजब कहानी


Kuldeep Yadav- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
कुलदीप यादव

IND vs ENG Kuldeep Yadav: धर्मशाला दुनिया के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। इस स्टेडियम में इस वक्त टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन के पीछे स्पिन गेंदबाजों का काफी अहम रोल रहा, उन्होंने इस मुकाबले में सभी 10 विकेट झटके। भारत ने इंग्लैंड को पहले ही दिन 218 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और स्टंप होने तक एक विकेट खोकर 135 रन बनाए। इस दौरान कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल हासिल किया और भारत के सबसे सफल गेंदबाद रहे।

कुलदीप का कमाल

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने साल 2017 में धर्मशाला में ही अपना डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी दमदार गेंदबाजी की थी। जहां उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट झटके थे और अब एक बार फिर से धर्मशाला में टेस्ट मैच लौटा और कुलदीप ने इस मुकाबले में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर में 72 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के बाद कुलदीप यादव फैंस का अभिवादन करते हुए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनके लिए यह वेन्यू अब और भी खास बन गया है।

कुलदीप यादव ने टॉप ऑर्डर किया तबाह

इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसा लग रहा था कि धर्मशाला की बल्लेबाजी पिच पर इंग्लैंड की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और फिर अश्विन ने चार विकेट लेकर तहलका मचा दिया। फॉर्म में चल रहे जैक क्रॉली ने 108 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कुलदीप और अश्विन के कारण कोई भी अन्य इंग्लिश बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

महीनेभर पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन बनाए इतने कीर्तिमान, रोहित शर्मा भी नहीं रहे पीछे

Latest Cricket News





Source link

x