Kuldeep yadav Net Worth: कुलदीप यादव की नेटवर्थ कितनी? कहां कहां से करते हैं कमाई, कितना पैसा देता है BCCI
नई दिल्ली. कुलदीप यादव भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका जन्म 14 दिसंबर 1994 को जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में हुआ था. कुलदीप यादव को चाइनामैन के नाम से भी जाना जाता है. कुलदीप यादव के जन्मदिन पर हम जानेंगे कि उनकी नेट वर्थ कितनी है और वह कहां कहां से इतनी कमाई करते हैं. यह भी जानेंगे कि बीसीसीआई उन्हें कितना पैसा देता है.
कुलदीप यादव को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है. कुलदीप को इसके लिए 13.25 करोड़ रुपए मिले. वह बीसीसीआई के अनुबंधों की सूची में ग्रेड बी खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं. उन्हें इसके लिए हर साल 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. उन्हें मैच फीस के रुप में टी20 इंटरनेशनल के लिए 3 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. कुलदीप यादव की नेट वर्थ की बात करें तो वह 40 करोड़ से भी अधिक हैं. क्रिकेटके अलावा कुलदीप ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं.
जितनी रकम टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत कर नहीं ला सकी, उससे ज्यादा तो गुकेश और लिरेन मिलकर ले गए
कुलदीप यादव को अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट 2012 में मिला था, जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा था. हालांकि आईपीएल 2013 से पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 40 लाख में खरीद लिया था और उन्होंने आखिरकार 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया. आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए. जब फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें नीलामी में 2 करोड़ में खरीदा. तब से वह दिल्ली के साथ हैं.
कुलदीप वनडे मैच में दो हैट्रिक दर्ज करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह अपने डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. कुलदीप चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज भी हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल रहा है.
Tags: Kuldeep Yadav, On This Day
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 22:55 IST