Kullu Carnival: कुल्लू में 25 से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रिसमस से नए साल तक होगा जश्न
कुल्लूः कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण, कसोल में जहां अब क्रिसमस पर नए साल की तैयारी के लिए होटल कारोबारी जूटे हुए है, तो वहीं शहर में भी नगर परिषद कुल्लू के द्वारा भी पहली बार कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में 7 दिनों तक यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे. क्रिसमस से नए साल तक का जश्न बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा. इसके लिए नगर परिषद कुल्लू के द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है.
कुल्लू के ढालपुर मैदान में 7 दिनों तक कुल्लू कार्निवल मनाया जाएगा. इस दौरान ढालपुर मॉल रोड में कैनोपिस लगाकर यहां विभिन्न सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के स्टॉल्स भी लगवाए जाएंगे. 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक शाम के समय यहां पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. हर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक यह सांस्कृतिक संध्याएं करवाई जाएगी, जिसमें जिला कुल्लू के कलाकार अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
कुल्लू के कलाकार करेंगे कार्निवल में परफॉर्म
नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि कुल्लू शहर में भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पहली बार यह कदम उठाए जा रहा है. ताकि सैलानी कुल्लू शहर में भी कुल्लू कार्निवाल का आनंद उठा सके और यहां पर भी पर्यटन कारोबारी को इसका फायदा हो सके. नगर परिषद कुल्लू के द्वारा इसके लिए कमेटी का भी गठन किया गया है. जिसके तहत माल रोड में दुकान भी लगाई जाएगी और शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.
नोट कर लें तारीख
अनुभव शर्मा ने बताया कि स्टार कलाकारों में 25 दिसंबर को पायल और कुशल वर्मा, 26 को सीएम तोषी, 27 को खुशबू और राज ठाकुर, 28 को जादूगर शो और गोपाल चौधरी, 29 को गोपाल शर्मा, 30 को रमेश ठाकुर और 31 दिसंबर को ठाकुर दास राठी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
Tags: Kullu News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:06 IST