Kumari Srimathi Amazon Prime Video Hilarious Web Series Global Premiere On September 28


अब साउथ से आएगी धांसू वेब सीरीज, 28 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी 'कुमारी श्रीमती', घिसे-पिटे रीति रिवाजों को मिलेगी चुनौती

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी कुमारी श्रीमती

खास बातें

  • Kumari Srimathi: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज है कुमारी श्रीमती
  • नित्या मेनन है लीड रोल में
  • 28 सितंबर को रिलीज हो रही है वेब सीरीज

नई दिल्ली:

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने 28 सितंबर को कॉमेडी ड्रामा ‘कुमारी श्रीमती’ के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान कर दिया है. सात एपिसोड की इस सीरीज में ‘नित्या मेनन’ श्रीमती की भूमिका निभा रही हैं, जबकि उनके साथ निरुपम, गौतमी, थिरुवीर, तल्लुरी रामेश्वरी, नरेश, और मुरली मोहन भी लीड रोल में नजर आएंगे. पूर्वी गोदावरी के एक गांव पर आधारित यह वेब सीरीज 30 साल की एक महिला (जिसका किरदार नित्या मेनन ने निभाया है) की जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों को बड़े ही मजेदार तरीके से पेश करती है, जो सदियों पुराने विचारों से भरे एक छोटे-से शहर में घिसे-पिटे रिवाजों को चुनौती देती है. 

यह भी पढ़ें

50 साल की विरासत को संजोकर रखने वाले वैजयंती एंटरटेनमेंट्स के वेब डिवीजन, अर्ली मॉनसून टेल्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज का निर्देशन गोमतेश उपाध्याय ने किया है, और अब दर्शकों के सबसे पसंदीदा स्ट्रीमिंग सर्विस पर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल और मलयालम में डब किये गए वर्जन में इसका एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा. ‘कुमारी श्रीमती’ प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज है.

वेब सीरीज की प्रोड्यूसर स्वप्ना दत्त कहती हैं, ‘श्रीमती की जिंदगी का सफर, सही मायने में सच्ची लगन, हालातों को संभालने की क्षमता और परिवार के कभी न टूटने वाले बंधन को दर्शाता है. ‘कुमारी श्रीमती’ की कहानी बिल्कुल नई और लीक से हटकर है, जिसमें परिवार की पेचीदगियों, समाज के उसूलों को तोड़ने और अपने अरमानों को पूरा करने की कोशिश के जज़्बातों को बड़े ही मनोरंजक तरीके से दिखाया गया है. यह सीरीज पूरी तरह से परिवार के मजबूत बंधन और संस्कारों पर आधारित है, और हमें पूरा यकीन है कि दर्शकों को सभी किरदारों से जुड़ाव महसूस होगा. साथ ही, वे मनोरंजन से भरपूर इस शो का उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमें इसकी शूटिंग करते समय आया था.’



Source link

x