Kumb Mela Special Train 2025: महाकुंभ के लिए यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, कई स्टेशन होंगे कवर, जानें सारी डिटेल्स



HYP 4889473 cropped 02012025 092732 cgtrains16517623303x2 wate 1 Kumb Mela Special Train 2025: महाकुंभ के लिए यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, कई स्टेशन होंगे कवर, जानें सारी डिटेल्स

पीयूष शर्मा: 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू हो रहे कुंभ मेले की तैयारी जोरों शोरों पर है. हर शहर में महाकुंभ में जाने वाले लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर मुरादाबाद का रेलवे प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है. महाकुंभ के लिए रेलवे ने पांच स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है. उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से संचालित ट्रेन मुरादाबाद होकर गुजरेंगी. 9 जनवरी से अमृतसर से कुंभ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत होगी.

कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जनवरी से कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की कार्ययोजना तैयार हो गई है. रेल मुख्यालय ने इन ट्रेनों के दिन व शेड्यूल जारी कर दिया. अमृतसर से 9 जनवरी से 19 फरवरी तक फाफामऊ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. सहारनपुर से मेरठ के रास्ते हापुड़, गढ़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व शाहजहांपुर होकर ट्रेन चलेगी.

इस ट्रेन के छह फेरे होंगे. 19 जनवरी से भटिंडा से छह फेरे की ट्रेन फाफामऊ जाएंगी. रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई इसके मुख्य स्टॉपेज होंगे. यह ट्रेन भी 19 फरवरी तक संचालित होगी. अंब अडौरा से 17 जनवरी से ट्रेन चलेगी. ट्रेन रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर होकर ट्रेन फाफामऊ तक जाएंगी।

यात्री रखें इस बात का ध्यान
रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य के अंतर्गत रेल लाइन, प्लेटफार्म उच्चीकरण आदि कार्य कराए जाने हैं. इस कारण जिन गाड़ियों को बालामऊ स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा. उनके बधौली स्टेशन से यात्रियों के चढ़ने, उतरने के लिए वैकल्पिक ठहराव व्यवस्था की है. जिसमें अप दिशा में 24 दिसंबर से 19 फरवरी 2025 तक अप दिशा में और आठ जनवरी से 19 फरवरी तक डाउन दिशा में ठहराव दिया है.

इसे भी पढ़ें – गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए लड़ी लंबी लड़ाई, 4 दिन तक छोड़ दिया अन्न-जल, बदली 20 हजार बच्चों की जिंदगी

बघौली में रुकने वाली गाड़ियां
अवध आसाम 15909-10, बरेली एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, राज्य रानी एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून जनता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस शामिल है.

Tags: Local18, Maha Kumbh Mela, Moradabad News



Source link

x