Kumbh Mela: कुंभ में कड़ी सुरक्षा रखें, इंटेलिजेंस बढ़ाएं, माफिया पर एक्‍शन लें, सीएम योगी ने दिया आदेश



23yyogi 2024 12 30c30db4156391beb6886ebfa39ae3c7 Kumbh Mela: कुंभ में कड़ी सुरक्षा रखें, इंटेलिजेंस बढ़ाएं, माफिया पर एक्‍शन लें, सीएम योगी ने दिया आदेश

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए. यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने तथा भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाये रखने के निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुम्भ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए.

सोमवार को प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘सुरक्षित महाकुम्भ’ की परिकल्पना की है. इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं. सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिकों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए. मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में फायर सेफ्टी, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि के संबंध में किये जा रहे व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए. सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ड्रोन सिस्टम की उपलब्धता भी की जाए. प्रयागराज नगर में जाम के समाधान के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि फुट पेट्रोलिंग बढाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला क्षेत्र में अवारा पशुओं का आवागमन न हो.

ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे लड़का-लड़की, प्रेमिका ने की हदें पार, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: कैफे में बने थे छोटे-छोटे केबिन, लगती थी युवाओं की भीड़, राज खुला तो पुलिस के उड़े होश

योगी आदित्यनाथ ने दी डेडलाइन, सड़कों को लेकर कोताही नहीं
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ प्रयागराज की ओर आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों के लिए 5 जनवरी अंतिम तारीख तय की है. उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ में सर्वाधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से होकर आएंगे. अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और मीरजापुर की ओर से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होगा. इसलिए शीर्ष प्राथमिकता के साथ प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा कर लिया जाए. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन मार्गों पर यदि कहीं भी अतिक्रमण किया गया हो, तो कठोरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उसे हटाया जाए.

14 में से 12 सेतु बनकर तैयार, मेला क्षेत्र में 24×7 शुद्ध जल मिले
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संतोषजनक है सेतु निगम के 14 में से 12 सेतुओं का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष दो का कार्य 5 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि संगम नोज पर ड्रेजिंग के कार्य में और तेजी की अपेक्षा है. 30 दिसंबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के कार्य को प्रत्येक दशा में 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए. हर सेक्टर में 24×7 शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की साज-सज्जा आदि का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा कर लें. अब तक 22 पांटून पुल क्रियाशील हो गए हैं, शेष को भी एक सप्ताह में तैयार करा लिया जाए.

महाकुम्भ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी
मुख्यमंत्री के इस एक दिवसीय दौरे के साथ ही प्रयागराज नगर में सूबेदारगंज सेतु पर एक तरफ से आवागमन भी प्रारंभ हो गया. पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला सिविल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया. तय समय-सीमा के अनुसार, पुल की एक लेन को 31 दिसंबर और दूसरी लेन को मकर संक्रांति से पहले पूरा किया जाना था. लेकिन, यह काम एक सप्ताह पहले ही पूरा कर दिया गया. सुबेदारगंज पुल के निर्माण में 350 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि महाकुम्भ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी. यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे. स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए.

Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, Kumbh Mela, Maha Kumbh Mela, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj Police, Prayagraj Sangam



Source link

x