Kumbh Mela: आग की घटना दोबारा ना हो इसलिए…, कुंभ में ऐसे होंगे इंतजाम, जानें डिटेल


Last Updated:

Kumbh Mela: महाकुंभ मेले में रविवार को शाम 4:30 बजे सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया. शिविर में घास फूस से बनी झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गई. सीएम योगी…और पढ़ें

आग की घटना दोबारा ना हो इसलिए..., कुंभ में ऐसे होंगे इंतजाम, जानें डिटेल

कुंभ में स्थिति सामान्‍य है, अफवाहों पर ध्‍यान ना दें.

प्रयागराज. महाकुंभ मेले में रविवार को लगी आग के बाद मेला प्रशासन और यूपी सरकार ने व्‍यवस्‍था में बदलाव किया है. सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि रसोई गैस चूल्हे की आग से अग्निकांड की आशंका को देखते हुए अब बड़ा कदम उठाया गया है. उन्‍होंने कहा कि इसको लेकर लोगों को आगे भी जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा फायर सेफ्टी के जागरूकता कार्यक्रम भी शिविरों में जाकर चलाए जाएंगे. दरअसल रविवार को शाम 4:30 बजे सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया था. लेकिन समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया. इसमें अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.

डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मांदड ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्‍यान ना दें. स्थिति सामान्‍य हो चुकी है. सभी सुरक्षित हैं और सुरक्षा की व्‍यवस्‍था और कड़ी की जा रही है. हालांकि अग्निकांड से लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत यह रही है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झोपड़ियों में एक-एक करके पांच गैस सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ. लेकिन समय रहते मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के चलते करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

अग्निशमन और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया
डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मांदड ने जानकारी दी है कि 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस शिविर में आग लगने की सूचना मिली थी. अग्निशमन और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई. गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी. जिसको समय रहते बुझा लिया गया है. मौके पर स्थिति सामान्य है. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं मौके पर मौजूद सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय के मुताबिक आग लगने के कारणों का सही-सही पता नहीं लगा है. लेकिन रसोई गैस चूल्हे की आग से अग्निकांड की आशंका जताई जा रही है. उनके मुताबिक महाकुंभ में दोबारा ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए लोगों को आगे भी जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा फायर सेफ्टी के जागरूकता कार्यक्रम भी शिविरों में जाकर चलाए जाएंगे.

homeuttar-pradesh

आग की घटना दोबारा ना हो इसलिए…, कुंभ में ऐसे होंगे इंतजाम, जानें डिटेल



Source link

x