Kumbh Mela: कुंभ मेला के हॉस्पिटल में गूंजी किलकारियां, जन्‍मे बेटा-बेटी का ऐसा रखा नाम, सब चौंक गए



31kumbh 2024 12 3d2f99af1aae42f804431527ac23f0ea Kumbh Mela: कुंभ मेला के हॉस्पिटल में गूंजी किलकारियां, जन्‍मे बेटा-बेटी का ऐसा रखा नाम, सब चौंक गए

प्रयागराज. संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. महाकुंभ में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर परेड में जहां 100 बेड का सेंट्रल हॉस्टल बनाया गया है. वहीं सभी 25 सेक्टरों में भी 25-25 बेड के अस्पताल बनाए गए हैं. महाकुंभ मेले में बनाए गए अस्पतालों को जीवन रक्षक दवाओं से लेकर सभी चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया गया है. खास बात यह है कि महाकुंभ मेले में परेड में बनाए गए 100 बेड के सेंट्रल हॉस्पिटल में महिलाओं के प्रसव का भी इंतजाम किया गया है.

महाकुंभ मेले के केंद्रीय अस्पताल में अब तक चिकित्सकों ने दो महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी कराई है. एक महिला ने बेटे तो दूसरी महिला ने को बेटी को जन्म दिया है. महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में जन्मे बच्चों का नामकरण भी किया गया है. बेटे का नाम कुंभ तो बेटी के नाम गंगा रखा गया है. सेंट्रल अस्पताल की मैट्रन रमा सिंह के मुताबिक परिजनों की सहमति से बच्चों का नामकरण किया गया है.

ये भी पढ़ें: मंदिर में भगवान की पूजा के बाद शख्‍स ने की ऐसी हरकत, CCTV देखकर लोगों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: ‘सरस्वती नदी प्रकट हो गई…’ VHP नेता का दावा, राजस्थान में फूटी जलधारा से लोग हैरान

जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ, दोनों महिलाओं को अस्पताल से मिली छुट्टी
गौरतलब है कि कौशांबी की रहने वाली 20 वर्षीय सोनम महाकुंभ मेले में सफाई कर्मी के तौर पर तैनात है. प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर रविवार को उसने बेटे को जन्म दिया. वहीं दूसरी महिला बांदा जिले के रहने वाली शिव कुमारी है. शिव कुमारी ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है. अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.

Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Maha Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj News, Prayagraj News Today, Prayagraj Sangam



Source link

x