Kumbh Mela Special Train: पटना और कटिहार से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें डेट और टाइमिंग


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Kumbh Mela Special Train: रेलवे की ओर से लगातार कुंभ मेला स्पेयाल ट्रेन का परिचालन किया जा जा रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना, दानापुर और कटिहार से कुंभ मेला स्पेशन ट्रेन चलाई जा रही है. इस कड़ी में…और पढ़ें

X

महाकुंभ

महाकुंभ 2025 स्पेशल ट्रेन 

हाइलाइट्स

  • पटना, दानापुर से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
  • 08 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
  • श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

पटना. प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. स्पेशल ट्रेन हो या रेगुलर, सभी ट्रेनों में यात्रियों का दवाब बहुत ज्यादा है. लोग खिड़कियों से घुस कर ट्रेन में दाखिल हो रहे हैं. जनरल हो या स्लीपर, सब एक बराबर हो गया है. लोग ठूस ठूस कर यात्रा करने को मजबूर हैं. यात्रियों की ऐसी भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस कड़ी में और 08 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र सहित बिहार के अलग अलग स्टेशनों से की जायेगी.

आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-04494 आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे प्रयागराज रूकते हुए 14.40 बजे डीडीयू, 16.05 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा, 17.30 दानापुर रूकते हुए 18.15 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04493 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल 07 फरवरी को पटना जं. से 20.00 बजे खुलकर 20.40 बजे दानापुर, 21.08 बजे आरा, 22.08 बजे बक्सर, 23.25 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 02.10 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 14.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 05 फरवरी को नागपुर से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 08.25 बजे डीडीयू, 09.40 बजे बक्सर, 10.28 बजे आरा रूकते हुए 11.50 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे आरा, 15.55 बजे बक्सर, 18.30 बजे डीडीयू एवं 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी.

नागपुर से दानापुर के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को नागपुर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.20 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 10.15 बजे डीडीयू, 11.24 बजे बक्सर, 12.11 बजे आरा रूकते हुए 13.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे आरा, 15.55 बजे बक्सर, 18.30 बजे डीडीयू एवं 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-05614 गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 05 फरवरी को गुवाहाटी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.15 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 04.20 बजे पाटलिपुत्र, 08.50 बजे डीडीयू, 12.45 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-05613 टुंडला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को टुण्डला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे प्रयागराज, 10.40 डीडीयू, 14.20 बजे पाटलिपुत्र, 15.20 बजे हाजीपुर, 18.00 बजे बरौनी रूकते हुए 11 फरवरी को 12.10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.

कटिहार से टुंडला के लिए चलेगी कुंभ मेला स्पेशल

गाड़ी संख्या-05715 टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी को टुंडला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे प्रयागराज, 10.40 डीडीयू, 14.20 बजे पाटलिपुत्र, 15.20 बजे हाजीपुर, 18.00 बजे बरौनी रूकते हुए 07 फरवरी को 22.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-05716 कटिहार-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.15 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 04.20 बजे पाटलिपुत्र, 08.50 बजे डीडीयू, 12.45 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी.

homebusiness

अब नहीं होगी प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर भीड़, चलेगी 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन



Source link

x