Kushinagar News: बिहार के बाद यूपी लूट रहे थे, कुशीनगर में 8 ठग हुए अरेस्‍ट, ये मिला सामान दंग है पुलिस


कुशीनगर. यूपी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो उत्तर प्रदेश सहित बिहार में सैकड़ों बेरोजगार युवकों विदेश भेजने के नाम पर को ठग चुका है. पुलिस ने इस गिरोह से युवकों के 225 पासपोर्ट, 3 लाख कैश, मोबाइल, लैपटाप, कूटरचित दस्तावेज, मुहर, स्कार्पियो और हीरो स्पेलन्डर बाइक बरामद किया है. पुलिस की इस कार्यवाही के बाद ठगी से बचे युवकों के चेहरे खिल उठे जब उन्हें कबूतरबाजों के कब्जे से अपने पासपोर्ट और पैसे मिलने की संभावना बन गई. पीड़ित युवकों ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम सहित पुलिस अधीक्षक को बुके और गुलदस्ता देकर उनका आभार व्यक्त किया.

दरअसल बिहार राज्य का रहने वाला यह गिरोह इससे पहले पटना में आफिस खोलकर सैकड़ों युवकों को ठग चुका है. पटना में पोल खुलता देख यह वहां से भागकर सीमावर्ती कुशीनगर में जिला मुख्यालय के समीप जय अम्बे इंटरप्राइजेज के नाम से आफिस खोलकर विदेश जाने के इच्छुक युवकों को अपने जाल में फांसने लगा. यहां भी कई युवक उसके जाल में फंस गए और उन्‍होंने बड़ी रकम उसे दी. गिरोह ने युवकों से कई बातों के लिए अलग-अगल रकम मांगी और ऐसे करते हुए लाखों रुपए ठग लिए. गिरोह ने युवकों को पासपोर्ट और वीजा भी दिया, लेकिन वह फर्जी था.

मुंबई एयरपोर्ट पर पता चला वीजा तो फर्जी है, वहां से लौटे युवाओं ने की शिकायत
इस गिरोह के कारनामे का पता कुशीनगर पुलिस को तब चला जब कुछ युवकों को मुंबई एयरपोर्ट से फर्जी वीजा की बात बताकर उन्हें लौटा दिया. मुंबई से लौटे युवकों ने इस बात की लिखित शिकायत जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र नगर थाने पर की. शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से जब इनकी जांच की तो उन्हें कई चौंकाने वाले तथ्यों की जानकारी लगी. इसके बाद पुलिस ने गिरोह सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से विदेश भेजने में प्रयुक्त सभी समाग्रियों को बरामद कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार सभी 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.

Tags: Gang of thieves, Kushinagar Crime News, Kushinagar news, Patna News Today, Transit visa, Up news today, UP police



Source link

x