Kushinagar News: ये डर अच्छा है! आर्केस्ट्रा डांसरों को किया था किडनैप, पुलिस ने मार दी पैर में गोली, अब कान पकड़कर मांग रहे माफी


हाइलाइट्स

कुशीनगर में ऑर्केस्ट्रा डांसर्स को अगवा करने वाले दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर एनकाउंटर के बाद घायल बदमाश व्हीलचेयर पर बैठकर कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं

कुशीनगर. यूपी पुलिस के बुलंद इकबाल की बड़ी तस्वीर कुशीनगर में देखने को मिली, जब गुंडे बदमाशों की शामत आ गई. अपराधियों में योगी सरकार की पुलिस का ऐसा डर दिखा कि घायल बदमाश व्हीलचेयर पर बैठकर माफी मांग रहे हैं. झूठी सनक में अपराध को अंजाम देने वाले बदमाश अब अपना  कान पकड़कर अपराध से तौबा करने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं.

कान पकड़े माफी मांगने वाले ये वही शातिर बदमाश हैं, जिन्होंने दो डांसर्स का अपरहण किया था. व्हीलचेयर पर घायल अवस्था में बैठ दोनों बदमाशों के पैरों में प्लास्टर है और वे कान पकड़कर अपराध से तौबा करने की बात कह रहे हैं. ये अपने उस गुनाह के लिए माफी मांग रहे हैं, जिसमें अपनी झूठी सनक को पूरा करने के लिए एक ऐसे अपरहण कांड को अंजाम दिया था, जिससे पुलिस पुलिस के हाथपांव फूल गए थे. ये दोनों वही शातिर हैं, जिन्होंने रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे से बंदूक की नोक पर आर्केस्टा की दो डांसर्स को अगवा कर लिया था. दो लग्जरी गाड़ियों से इस अपरहण कांड को अंजाम देने वाले 8 लोगों में से पहले ही 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना के बाद से फरार चल रहे निसार और आदित्य को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा.

मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली
बता दें कि इनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी कुशीनगर ने दो अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर इनकी खोजबीन कर रही थी. इन पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस को सूचना मिली कि फरार दोनों बदमाशों को थाना रामकोला क्षेत्र में देखा गया है. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सघन चेकिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परोरहा नहर के पास 1 काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोग आते दिखाई दिये. जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली. जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

फ़िल्मी अंदाज में किया था अगवा
गौरतलब है कि सोमवार देर रात कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर दो लग्जरी गाड़ियों से कुछ दबंग युवकों द्वारा आर्केस्टा में काम करने वाली दो डांसर्स का अपरहण कर लिया गया था. अपरहण की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड आर्थक सिंह व उसके बाकी अन्य साथियों नागेन्द्र यादव,अश्वन सिंह, कृष तिवारी, अजीत सिंह, डॉ विवेक सेठ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने अपरहण में इस्तेमाल दो फार्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली. साथ ही तीन विदेशी हथियार भी बरामद किया था. यह अपरहण कांड किसी फिरौती के लिए नही बल्कि बर्थडे पार्टी में आर्केस्टा के डांसर्स का डांस देखने की सनक को पूरा करने के लिए अंजाम दिया गया था. बंदूक की नोक पर दोनो डांसर्स का अपरहण बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. तीन राउंड हवाई फायरिंग और  लग्जरी गाड़ी से अपहरण ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया था. फिलहाल इस मामलें में पुलिस ने कुल 8 गिरफ्तारी की हैं.  जिनमे दो को मुठभेड़ में पकड़ा गया, बाकी अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Tags: Kushinagar news, UP latest news



Source link

x